
बीकानेर, 18 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ सुनील सिंह दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे हैं। वह विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण तथा संभाग के स्वास्थ्य महकमें के आला अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति संबंधी समीक्षा बैठक भी लेंगे। संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी ने बताया कि डॉ सिंह द्वारा स्थानीय होटल सभागर में राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम में अब तक के कार्यों की गहन समीक्षा की जाएगी। प्रतिमाह हो रहे मोतियाबिंद ऑपरेशन व स्क्रीनिंग की प्रगति को जांचा जाएगा। इसी के साथ राष्ट्रीय बहरापन नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा भी डॉ सिंह करेंगे। उपनिदेशक डॉ राहुल देव हर्ष ने बताया कि समीक्षा बैठक में बीकानेर सहित संभाग के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा संबंधित कार्यक्रमों के प्रभारी अधिकारी शामिल होंगे।
Add Comment