GENERAL NEWS

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित :सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए स्थानीय समन्वय को और बेहतर बनाने पर जोर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 18 जून। जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश के लिए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने संबंधित विभागों, स्थानीय प्रशासन और पुलिस थानों को बेहतर समन्वय करने के निर्देश दिए हैं।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और संबंधित एजेंसियों द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर सड़क सुरक्षा समिति की मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में समिति द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर)उम्मेद सिंह रतनू ने जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता और नियमों की प्रभावी अनुपालना के लिए स्थानीय प्रशासन, परिवहन विभाग, पुलिस थाने संयुक्त बैठक कर उन बिंदुओं का चिन्हीकरण करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं की अधिक आशंका बनती है साथ ही इन दुघर्टनाओं पर अंकुश के लिए उपाय भी तलाशे जाएं।
बैठक में राजमार्गों पर अवैध कट बंद करवाने, बसों में स्पीड गवर्नर लगवाने, टोल नाकों पर नेत्र जांच शिविर लगाने, हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच हेतु सघन जांच अभियान सहित विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई। रतनू ने कहा कि नेत्र जांच शिविरों का रिकार्ड संधारित करें। दृष्टि दोष पाए जाने वाले व्यक्तियों को बार-बार निर्देश के बावजूद यदि इलाज नहीं करवाया पाया जाता है तो संबंधित के ड्राइविंग लाइसेंस को निलम्बित करने की कार्यवाही की जाए।
एडीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता के लिए शिक्षा विभाग के साथ समन्वय करते हुए जागृति शिविर आयोजित हों। विशेष तौर पर हाईवे के नजदीकी स्थित स्कूल कॉलेजों में विद्यार्थियों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा पोस्टर पंपलेट इत्यादि का वितरण भी किया जाए।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा इस विषय पर जागृति के लिए विद्यार्थियों को मुरलीधर नगर में यातायात थीम पर बने पार्क का भ्रमण करवाया जाएगा। साथ ही नो बैग डे के दिन प्रार्थना सभा में भी जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने कहा कि सभी मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्पीड लिमिट बोर्ड लगवाने का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े प्रकरणों का आई रेड पोर्टल पर नियमित अपडेशन करवाएं। शहर में अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स हटवाने के लिए नगर विकास न्यास और नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई।
बैठक में नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार असीजा ने बताया कि सीवरेज लाइनों, नालों के खुले चैंबर, मैन हाल को बंद करवाने के कार्य करवाए जा रहे हैं साथ ही ऐसे स्थान जहां पर सीवरेज कार्य चल रहे हैं, वहां चेतावनी संकेतक लगवा दिए गए हैं। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!