NATIONAL NEWS

सड़क हादसे में घायल हुईं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा, मुंबई के अस्पताल में भर्ती

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सड़क हादसे में घायल हुईं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा, मुंबई के अस्पताल में भर्ती
मुंबई: अभिनेत्री एवं मॉडल मलाइका अरोड़ा शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर खोपोली के पास एक सड़क दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गईं. यह जानकारी पुलिस ने दी. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अभिनेत्री को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.

एक बस और दो कारों के बीच टक्कर हुई तथा उनमें से एक ने अरोड़ा की एसयूवी को टक्कर मार दी:
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शाम करीब 4.45 बजे एक फूड-मॉल के पास उस समय हुई जब अरोड़ा पुणे से मुंबई लौट रही थीं. उन्होंने कहा कि एक बस और दो कारों के बीच टक्कर हुई तथा उनमें से एक ने अरोड़ा की एसयूवी को टक्कर मार दी. अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री अपने चालक और सुरक्षाकर्मी के साथ यात्रा कर रही थीं. उन्होंने कहा कि उस समय महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता भी वहां से गुजर रहे थे जो अभिनेत्री को अपनी कार में मुंबई ले आए.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!