NATIONAL NEWS

सन राईज अकादमी माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में रही दीवाली महोत्सव की धूम..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सन राईज अकादमी माध्यमिक विद्यालय बीकानेर मनाया दीवाली महोत्सव, यादगार रहा अनुभव
रानी बाजार स्थित सन राईज अकादमी माध्यमिक विद्यालय में दीवाली महोत्सव मनाया गया | सन राईज करूणा क्लब प्रभारी श्री रमेश बालेचा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में मां लक्ष्मी, सरस्वती तथा रामलीला के पात्रों की भूमिका में राजा राम, लक्ष्मण, सीता ,हनुमान तथा वल्कल वस्त्र धारण कर राम व लक्ष्मण की वेशभूषा में नन्हे बच्चे सिद्धान्त, सौम्या सोनी, गिरीश,कुनाल, ऋषि पाल , परी ,हर्षिता,पूर्वा, तेजस्विनी, भूमिका ,ज्योत्स्ना, कृष्णा बहुत ही मनमोहक लग रहे थे। शाला प्रधानाध्यापिका श्रीमती इन्द्रा बालेचा ने बताया कि इस अवसर पर पी टी एम भी रखी गई थी अभिभावकों ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत राम सीता, लक्ष्मण हनुमान की झांकियों के साथ विभिन्न बच्चों द्वारा बनाए गए आर्ट व क्राफ्ट वस्तुओं , पोस्टर, थाली सजावट, दीपक सजावट आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन कर बहुत प्रसन्नता जाहिर की।
बच्चों को राम के मर्यादित जीवन व सदाचार के बारे बताते हुए उपस्थित अतिथियों महिला अधिकारिता विभाग की श्रीमती संध्या द्विवेदी और शार्दूल संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर की प्राचार्या श्रीमती ऊषा पाण्डेय ने बच्चों को हर स्थिति में धैर्य रखने की प्रेरणा दी तथा उन्होंने बताया कि पाठ्येतर इस तरह की गतिविधियों से बच्चों में अपनी संस्कृति और संस्कारों को करीब से जानने का अवसर मिलता है और अपने जीवन को संस्कार वान बनने की नव ऊर्जा का संचार होता है।पी टी एम में आए समस्त पेरेंट्स, अतिथियों और शिक्षको ने राम झांकियों के साथ फोटो ली सभी ने महोत्सव की तारीफ की तथा फुलझड़ियां जला कर दीपावली मनाई और दीपावली की शुभकामनाएं दी। अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को सफल बना दिया| प्रधानाध्यापिका ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ समाज और विद्यालय के बीच एक सकारात्मक संबंध को प्रोत्साहित करते हैं |सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!