

बीकानेर की पावन धरा पर आगामी 01 अक्टूबर 2021 को समाजसेवी एवं रक्तमित्र स्व. गजानन्द सारस्वत, गांव कपूरीसर की याद में लगने जा रहे विशाल रक्तदान शिविर के लिए सरस वेलफेयर सोसाइटी भारत, बीकाणा ब्लड सेवा समिति रजि. , आजाद युवा विकास समिति कपूरीसर और सारस्वत समाज के अनेक गण्यमान्य जन किसान भवन बीकानेर में सोमवार 13 सितम्बर 2021 को बैठक में शामिल हुए। जिसमें सरस वेलफेयर सोसाइटी के मनोज सारस्वत, रूपचंद सारस्वत, मदन सारस्वत एवं बीकाणा ब्लड सेवा समिति के मुकुन्द ओझा और सारस्वत समाज के गण्यमान्य जनों में देवीलाल जी सारस्वा कपूरीसर, धर्मपाल सारस्वा, महावीर सारस्वा मुनीम एसोसिएशन नई अनाज मंडी बीकानेर, घनश्याम ओझा विप्र फाउंडेशन जोन 1 बी बीकानेर, मोहन लाल तावनियां, परमेश्वर लाल सारस्वा, शिव कुमार सारस्वत, दीनदयाल ओझाईया, दीनदयाल सारस्वत, शिव गुरावा, मुरलीधर गुरावा, सुभाष ओझा, रमेश मोट, हनुमान सारस्वत, देवेन्द्र सारस्वत बीएमएस, ओमप्रकाश सारस्वा, श्रवण कायल और पवन बोहरा इत्यादि शामिल हुए। सारस्वत समाज के सभी बंधुओं से इस विशाल रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए अपील की और सर्वसमाज के लोगों से भी इस महान कार्य मे पुण्य का भागी बनने के लिए निवेदन किया गया।

Add Comment