सागवाड़ा में पीएम मोदी और भरतपुर में राहुल गांधी का दौरा, कल इन जिलों में चढ़ेगा सियासी पारा
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पक्की करने के लिए भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक कल फिर मैदान में होंगे। पीएम मोदी और राहुल गांधी भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
![Rajasthan Poll: सागवाड़ा में पीएम मोदी और भरतपुर में राहुल गांधी का दौरा, कल इन जिलों में चढ़ेगा सियासी पारा Rajasthan Election 2023 PM Narendra Modi visit to Sagwara tomorrow and Rahul Gandhi in Bharatpur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/11/19/parathhanamatara-narathara-matha-oura-kagarasa-nata-rahal-gathha_1700380111.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले प्रदेश में कांग्रेस-भाजपा समेत अन्य पार्टियों के कद्दावर नेता लगातार दौरे कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सागवाड़ा कोटड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भरतपुर समेत अन्य जिले में सभा करेंगे।
भाजपा के स्टार प्रचारकों की सभाएं यहां
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगवाड़ा कोटड़ी
- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दातारामगढ़ दौसा
- गृह मंत्री अमित शाह जैतारण पाली और जालौर रानीवाड़ा
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खेरवाड़ा, पचपदरा, सिरोही के सुमेपुर
- प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर, सुमेरपुर और चित्तौड़गढ़
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोधपुर के सूरसागर, सरदारपुरा, नोखा, डीडवाना, रतनगढ़ और तिजारा
- छत्तीसगढ़ प्रभारी और पूर्व सांसद ओम माथुर बिलाड़ा, जैतारण, जालौर, सिरोही
- मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह हिंडौन, सिविल लाइन, देवली उनियारा राजस्थान चुनाव प्रभारी कुलदीप बिश्नोई रानीवाड़ा
- नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ फतेहपुर चूरू और सरदारशहर
- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भद्र, राजगढ़ फुलेरा के सांभर और अलवर
- राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा आदर्श नगर, जमारामगढ़, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़, महुआ और लालसोट
- राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी चूरू
- उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मालवीय नगर
- अलका गुर्जर सिकराय हिंडौन
- सांसद संजीव बालियान हिंडौन
- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी जयपुर देहात उत्तर
राहुल गांधी की तीन सभाएं
राहुल गांधी कल दोपहर 12 बजे राजाखेड़ा धौलपुर में सभा करेंगे। 1:30 बजे भरतपुर के नदबई और तीन बजे गंगापुर सिटी के गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे।
Add Comment