
बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा विभाग की सामान्य वर्ग की आर्थिक पिछड़ा वर्ग की पात्र छात्राओं को कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना 2020 वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर की विभागीय वेबसाईट http://hte.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.08.2021 हैं। इसमें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उतीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राएं जो कि राजस्थान के किसी भी राजकीय निजी विद्यालय में नियमित अध्ययनरत होते हुए उर्तीण हुई हो तथा महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत हों, पात्र होगी छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया में छात्राओं को स्वयं की एसएसओ आईडी बनानी होगी। एसएसओ आई डी बनाकर sso.rajasthan.gov.in पर login करने के पश्चात Scholarship (CE, TAD, Minority) आईकन पर क्लिक करते हुए छात्रा द्वारा स्वयं की प्रोफाईल बनाई जाएगी तत्पश्चात जनआधार कार्ड में अंकित श्रेणी के अनुसार छात्रा को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत संचालित माध्यमिक शिक्षा विभाग का चयन कर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इस प्रक्रिया को अपनाते हुए किये गये ऑनलाईन आवेदन संबंधित महाविद्यालय के पास फॉरवर्ड होंगे जहां संबंधित महाविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों को जिला नोडल महाविद्यालय को प्रेषित किया जाएगा। जिला नोडल महाविद्यालय द्वारा जांच उपरांत आवेदन संबंधित विभाग के पास चला जायेगा। आवेदन पत्र एवं आवेदन प्रक्रिया के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं जिला नोडल अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है। जिला नोडल अधिकारी के बारे में जानकारी प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक से प्राप्त की जा सकती है। माध्यमिक शिक्षा विभाग स्तर पर आवेदन करने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु नोडल अधिकारी सवाई सिंह बारहठ मुख्य लेखाधिकारी के मोबाईल नम्बर 9251165352 से सम्पर्क किया जा सकता है। समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक को निर्देशित किया गया है कि इस योजनान्तर्गत छात्राओं से अधिक से अधिक आवेदन करवाया जाना सुनिश्चित करें।









Add Comment