इज़्तेमाई शादियों से फिजूल खर्ची व सामाजिक कुरीतियो पर रोक लगती हैं, समय समय पर ये होना चाहिए – राष्ट्रीय अध्यक्ष मंसूरी समाज युनूस मंसूरी
ललितपुर उत्तर प्रदेश । राष्ट्रीय मंसूरी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष युनूस मंसूरी के ललितपुर पहुंचने पर प्रदेश प्रभारी युवा प्रकोष्ठ इमरान मंसूरी जिला अध्यक्ष अफजल मंसूरी व प्रदेश सदस्य शाकिर मंसूरी के नेतृत्व में पूरी टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात हज़रत जलालुद्दीन सदन शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी, प्रदेश अध्यक्ष अहमद मंसूरी का गुलपोशी कर इस्तकबाल उर्स कमेटी सदन शाह की तरफ से किया गया।
मंसूरी समाज की तरफ से बाबा सदन शाह में चादर पेश की गई और भारत में अमन ओ आमान, चैन सुकून, खुशहाली, भाईचारा और आपसी सौहार्द के लिए मकसुस दुआएं की गई। उर्स कमेटी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी को सदन शाह परिसर में आ रही समस्याओं से अवगत कराया जिस पर प्रदेश अध्यक्ष अहमद मंसूरी ने जल्द समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

हजरत मेहंदी शाह रहमतुल्लाह अलेह उर्स कमेटी विरधा एवं ग्रामीण मंसूरी समाज ललितपुर की तरफ से मंसूरी समाज का शादी सम्मेलन रखा गया जिसमें 8 जोड़ों ने हमसफ़र चुनकर जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया।
सामूहिक शादी सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी साहब राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष अहमद मंसूरी साहब रहे।
इस मौके पर अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा चुनाव स्टार प्रचारक अहमद मंसूरी ने कहा कि इसी साल एक और इज़्तेमाई शादी सम्मेलन जल्द ही ललितपुर में रखा जाएगा, जिससे समाज में खर्चीली शादियों पर रोक लगेगी और नबी ए करीम के फरमान के मुताबिक निकाह आसान बनेगी। पुलिस प्रशासन की तरफ से इंस्पेक्टर आलोक सिंह, इंस्पेक्टर यादव मेला इंचार्ज फूल माला और शॉल से स्वागत किया बरसात ही पूरे पुलिस महकमे की कानुन व्यवस्था के लिए प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 20 नौजवानों की टीम ने बेहतरीन काम किया जिन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के हाथों से टॉफी देकर सम्मानित किया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में संरक्षक हामिद मंसूरी, सदर करीम मंसूरी, आजाद मंसूरी पाली, मुस्लिम मंसूरी प्रधान उम्मेद खान निवाई, नासिर मंसूरी प्रधान पिपराई, उत्तर प्रदेश प्रभारी इमरान मंसूरी, जिला अध्यक्ष अफजल मंसूरी, संरक्षक अब्दुल शाकिर मंसूरी, अलीम आकिब मंसूरी, अरशद मंसूरी, मुजाहिद रजा मंसूरी, अजीज सहारा, जाकिर मंसूरी, हाजी सलीम मास्टर, इमरान मंसूरी एडवोकेट, गोलू मंसूरी, शरीफ मंसूरी, मुस्लिम मंसूरी, यूसुफ मंसूरी, अज्जू बाबा, अशफाक मंसूरी, सत्तार मंसूरी, रहमान मंसूरी इरफान मंसूरी, इसराइल मंसूरी, आमिर मंसूरी, अरमान मंसूरी, जिब्राइल मंसूरी, आशिक मंसूरी, इरशाद मंसूरी, दिलशाद मंसूरी, अरबाज मंसूरी, वहीद डोंगरा कला हकीम डोंगरा कला ताज भाई मोहम्मद खान, समीम खान, शहजाद,आसिफ खान, रईस खान, अमन मंसूरी, अशफाक मंसूरी, इरफान नसीम कालोतरा, मुबीन आबिद खान आरिफ, दिलशाद, परवेज, हरगोविंद रजक, गया प्रसाद, अजीम खान आदि सम्मिलित हुए और मंच संचालन अब्दुल शाकिर मंसूरी ने किया।















Add Comment