Bikaner update DEFENCE, INTERNAL-EXTERNAL SECURITY AFFAIRS

सीमा सुरक्षा बल के मुस्तैद बहादुर जवानों ने ड्रोन को मार गिराया और 2.600 किलोग्राम हेरोइन बरामद


बीकानेर। 16 अप्रैल मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल की फील्ड सामान्य शाखा की पुख्ता खबर के आधार पर श्री प्रवीण बक्शी उपमहानिरीक्षक सामान्य के दिशानिर्देश में 140 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री प्रभाकर सिंह एवं जी ब्रांच के निरीक्षक सुनील कुमार, निरीक्षक कमलेश कुमार, कंपनी कमांडर(कार्यवाहक) निरीक्षक अखिलेश कुमार राय और अन्य पांच कार्मिकों के साथ सीमा चौकी नेमीचंद के इलाके में गांव 23 केडी की रोही में रात को एंबुश लगाया गया।पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से भेजी गई हेरोइन भारतीय सीमा में प्रवेश की तो ड्रोन की आवाज सुनाई दी गई तो पहले से ही तैनात बीएसएफ के बहादुर प्रहरियों ने ड्रोन की दिशा में फायर किया। फायर (गोली) हिट होने पर ड्रोन नीचे धरातल पर गिर गया।आसपास के इलाज के में सर्च अभियान चलाया गया और मुख्य मार्गो पर नाकाबंदी की गई कोई तस्कर पकड़ में नहीं आया संभवतया तस्कर अंधेरी रात और फायर की आवाज सुनकर भाग गए।सर्च के दोहरान एक ड्रोन के साथ एक हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ हेरोइन का वजन 2.600 किलोग्राम है हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 13 करोड़ है

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Google News
error: Content is protected !!