NATIONAL NEWS

सीमा सुरक्षा बल बीकानेर में हर्षोउल्लास से मनाया गया बावा स्थापना दिवस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बावा अध्यक्षा श्रीमती अंबिका राठौड़ की अगुवाई में सीमा सुरक्षा बल बीकानेर परिसर में बावा (बीएसएफ वाईफ वेलफेयर एसोसियन) 29वां स्थापना दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है कि 18 सितम्बर 1992 को बीएसएफ वाईफ वेलफेयर एसोसियन की स्थापना की गई थी व बावा (बी.एस.एफ. वाइव्स वेलफेयर एसोसिएसन) एक कार्यकारी संगठन है जो बी.एस.एफ. के कार्मिकों की पत्नियों द्वारा चलाया जाता है व यह संगठन सीमा सुरक्षा बल के परिवारों के कल्याणकारी संबन्धी कार्यों को देखती व विशेषतः कार्मिकों के परिवारों की समस्याओं को सुलझाने हेतु प्रयासरत रहती है।

श्रीमती अंबिका राठौड़, बावा अध्यक्षा द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस कार्यक्रम में बीकानेर व आसपास के इलाके में सेवानिवृत बीएसएफ कार्मिकों की पत्नियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था व उनकी समस्याओं को जाना गया साथ ही साथ श्रीमती राठौड़ द्वारा सभी आमंत्रित महिलाओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया तदोपरान्त महिलाओं व नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अन्त में श्रीमती राठौड़ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार भी वितरित किए एवं उपस्थित सभी बावा सदस्याओं का इस कार्यक्रम को सफल बनानें के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!