NATIONAL NEWS

सुंदरलाल बेनीवाल सीपीआईएम के जिला सचिव चुने गए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की बीकानेर जिला कमेटी की बैठक गिन्नाणी स्थित पार्टी कार्यालय बीटी आर भवन में संपन्न हुई बतौर पर्यवेक्षक कामरेड अमराराम (पूर्व विधायक) राज्य सचिव सीपीआईएम, छगन चौधरी राज्य सचिव मंडल सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में विधानसभा चुनाव की समीक्षा करते हुए श्री डूंगरगढ़ पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी महिया ने कहा कि चुनाव के परिणामों से जनता के लिए संघर्ष पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पार्टी मजबूती से मजदूर, किसान, नौजवान, व्यापारी की समस्याओं पर संघर्ष को आगे बढ़ाएगी। बैठक में सर्वसम्मति से कॉमरेड सुंदरलाल बेनीवाल को जिला सचिव चुना गया। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने कहा कि विद्यार्थी, नौजवान, मजदूर, किसान और महिला को ज्यादा से ज्यादा पार्टी की विचारधारा और रीति नीति से जोड़ने का पुरजोर प्रयास किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता लालचंद भादू ने की तथा बैठक में एडवोकेट बजरंग छींपा, जेठाराम लाखुसर, मुखराम गोदारा, हनुमान मेघवाल, मोहन भादू, ओमप्रकाश और डॉ.सीमा जैन आदि उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!