बीकानेर। बीकानेर में सदर थाना क्षेत्र में विवेक नगर स्थित किशोर गृह से कल देर रात 3 बाल अपचारी सुरक्षा गार्डों को चकमा देकर भाग गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों बाल अपचारी किशोर गृह के ऊपरी छत पर लगी जाली को तोड़कर भाग गए थे। घटना को लेकर देर रात को पुलिस ने किशोर गृह से फरार हुए बाल अपचारियों की तलाश में अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान दो बाल अपचारियों को नया शहर पुलिस थाना इलाके के मुरलीधर व्यास कॉलोनी से एक अन्य बाल अपचारी को गंगाशहर थाना क्षेत्र से पकड़ा है। सूत्रों की मानें तो तीनों बाल अपचारियों देवकिशन, अरुण और जयपाल का हुलिया, पहने हुए कपड़ों की जानकारी सहित वायरल किया गया था जिसके बाद तीनों बाल अपचारियों को पुलिस ने फिर से गिरफ्त में ले लिया।
फिलहाल किशोर गृह प्रशासन ने बाल अपचारियों के भागने की रिपोर्ट सदर थाने में दी है तथा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Add Comment