NATIONAL NEWS

सुरक्षित बचपन का संदेश लेकर “स्पर्श” अभियान पहुंचा बीकानेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पंचायती राज विभाग सचिव नवीन जैन ने बालिकाओं को “गुड टच बैड टच” विषय के साथ पढ़ाया किशोरावस्था में समझदारी का पाठ

बीकानेर, 16 दिसंबर। “सुरक्षित बचपन, सयानी किशोरावस्था, जिम्मेदार युवा और देश का सुनहरा कल” के केंद्रीय मंत्र के साथ 12 लाख से अधिक बच्चों-किशोरों को जागृत करने के बाद “स्पर्श” अभियान का बीकानेर में भी पदार्पण हो गया। शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के सचिव आईएएस नवीन जैन द्वारा सोफिया गर्ल्स स्कूल में 6 से 12 वीं कक्षा की 700 से अधिक बालिकाओं को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श या यूं कहें “गुड टच बैड टच” संबंधी आमुखीकरण करते हुए किशोरावस्था में ध्यान रखने योग्य विशिष्ट विषयों पर जानकारी दी गई। श्री जैन द्वारा किस्से कहानियों, सत्य घटनाओं और संस्मरणों में पिरो कर गंभीर विषयों की सरलतम व्याख्या दी गई। उन्होंने समझाया कि बदनीयति से किया गया छुअन बैड टच की श्रेणी में आता है और इससे हैरानी, क्रोध, दुख, उदासी या चिड़चिड़ापन जैसी भावनाएं उत्पन्न होती है। इससे बच्चों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ सकता है। ऐसा घटित होने पर तुरंत इसका विरोध कर पलायन करते हुए अपने पेरेंट्स अथवा अन्य विश्वासप्रद व्यक्ति से चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 80% से अधिक ऐसे मामले सगे संबंधियों व परिवेश में रहने वाले व्यक्तियों द्वारा ही कारित किए जाते हैं अतः हमेशा जागरूक व सतर्क रहते हुए अपने घर में मौजूद छोटे बच्चों को भी सतर्क व जागरूक करना चाहिए। उन्होंने चाइल्ड लाइन 1098 की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला।
श्री जैन ने सामाजिक व्यवहार के साथ-साथ इंटरनेट पर सुरक्षित सोशल मीडिया व्यवहार की भी जानकारी दी ताकि बच्चे साइबर पुलिंग के फेर में ना पड़े।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सिस्टर मेबेल सहित विद्यार्थी प्रतिनिधियों द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम आयोजन सहयोग अध्यापिका इरा चौधरी, जितेंद्र मेहता व हनुमान शर्मा का रहा। इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता, एईएन एसएल गोदारा व मुकेश आहूजा, डॉ मनुश्री सिंह, डॉ तनुश्री सिंह, डॉ भानु प्रताप सिंह व आईईसी समन्वयक गोपाल जोशी व मालकोश आचार्य मौजूद रहे।

शनिवार को 11 विद्यालयों व 3 महाविद्यालयों में आयोजित होंगे “स्पर्श” सत्र
अभियान की वालंटियर प्रियंका कपूर ने बताया कि बीकानेर के प्रत्येक विद्यालय-महाविद्यालय तक अभियान को ले जाने का प्रयास किया जाएगा। इस कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय के 11 प्रमुख निजी विद्यालयों तथा तीन बीएड कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वरिष्ठ आईएएस नवीन जैन के अलावा 6 अन्य वालंटियर टीम विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालयों पर पहुंचकर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसमें बीकानेर बॉयज स्कूल, बाफना एकेडमी, जैन पब्लिक स्कूल, आरएसवी स्कूल, फ्लरिश स्कूल, ल्याल पब्लिक स्कूल, जीएसएस, केंद्रीय विद्यालय 1 व 2 तथा रेयान इंटरनेशनल स्कूल आदि शामिल रहेंगे।

क्या है “स्पर्श” पहल
स्पर्श वालंटियर विक्रम सिंह राघव ने बताया कि “स्पर्श” वरिष्ठ आईएएस नवीन जैन की अभिनव पहल है जिसमें स्वेच्छा से विभिन्न विभागों, संस्थानों के अधिकारी-कार्मिक व अन्य व्यक्ति वालंटियर के रूप में जुड़े हुए हैं। प्रशिक्षित वालंटियर द्वारा प्रत्येक शनिवार किसी न किसी जिले के किसी विद्यालय-महाविद्यालय में जाकर बच्चों-किशोरों का सुरक्षित स्पर्श विषय पर आमुखीकरण किया जाता है। अगस्त 2019 में शुरू किए गए स्पर्श अभियान के अंतर्गत 5000 से अधिक सत्र आयोजित कर 12 लाख से अधिक बच्चों-किशोरों को गुड टच बैड टच के साथ-साथ किशोरावस्था के महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!