सूरतगढ़।सूरतगढ़ के वार्ड नं 27 व्हाइट हाउस के पास से बालक जयंत कल शाम से लापता है। पुलिस थाना सूरतगढ़ शहर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 13 नवंबर 2021 को उक्त बच्चा जयंत उम्र करीब 15-16 साल निवासी वार्ड नंबर 27 वाइट हाउस के पास सूरतगढ़ जो ट्यूशन गया था, वक्त 6:00 शाम को ट्यूशन से निकलने के बाद घर नहीं पहुंचा है। पुलिस द्वारा जगह जगह बालक की तलाश की जा रही है आपसे अनुरोध है कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस थाना सूरतगढ़ शहर के टेलीफोन नंबर 01509-220033 पर सूचित करें।
Add Comment