बीकानेर। आल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्प्लाइज एशोसियेशन बीकानेर की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ । वाई के शर्मा योगी राष्ट्रीय संरक्षक, जी एस खत्री यूनिट संरक्षक, भूदेव शर्मा अध्यक्ष, एस पी सोबती वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आर के श्रीमाली व मदन मोहन लाल पुरोहित उपाध्यक्ष,आर के शर्मा सचिव, डी एल भटेजा संयुक्त सचिव, नलिन सारवाल संगठन सचिव, यूको बैंक के एस एस जोशी कोषाध्यक्ष, माणक सुथार सहायक सचिव व
आर एल ठंठेरा अंकेक्षक बने । कार्यकारिणी सदस्य में सी एस आचार्य, रामेश्वर लाल सुथार, एस एल टेलर, सतेन्द्र शर्मा, जेठा राम चौधरी, जे पी वर्मा, पंजाब नेशनल बैंक के मांगी लाल सेवग, आईसीआईसीआई बैंक के रमेश गुप्ता, सुरेश चंद्र शर्मा सैयद मुश्ताक अली व सी के शर्मा को शामिल किया गया है ।
Add Comment