DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

सैन्य क्वार्टर में मिली महिला और बेटी की बॉडी:हत्या या हादसा, कारणों की तलाश में जुटी पुलिस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सैन्य क्वार्टर में मिली महिला और बेटी की बॉडी:हत्या या हादसा, कारणों की तलाश में जुटी पुलिस

दोनों की बॉडी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। - Dainik Bhaskar

दोनों की बॉडी को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

रातानाडा थाना क्षेत्र के सैन्य इलाके में महिला और उसकी बेटी की बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया।

एफएसएल टीम ने भी सबूत जुटाए। फिलहाल पुलिस दोनों मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार रातानाडा थाना क्षेत्र के सैन्य इलाके में महिला अपने छोटी बच्ची और पति के साथ रहती थी। महिला का पति सेना में कार्यरत है।

महिला नेपाल की बताई जा रही है। आज सुबह फैमिली क्वार्टर में दोनों की बॉडी जली हुई हालात में मिली। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये हादसा है या हत्या।

आरपीएस प्रोबे. मीनाक्षी ने बताया रातानाडा थाना क्षेत्र के सैन्य क्षेत्र के फैमिली क्वार्टर में आग से मां और बच्ची की मौत की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। बॉडी को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। हादसा है या हत्या ये जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन ने बताया महिला का पति सेना में नायक है। वह सिक्किम का रहने वाला है। डीसीपी ने बताया महिला के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!