सैन्स संपर्क सम्मेलन:बाॅर्डर और छावनी एरिया के पास नहीं उड़ सकेंगे ड्राेन, सैन्स संपर्क सम्मेलन में सेना और प्रशासन के बीच कई मुद्दों पर चर्चा
सेना ने कहा है कि छावनी एरिया और बाॅर्डर पर ड्राेन उड़ाने पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए। ड्राेन एक्टिविट से सुरक्षा में बाधाएं उत्पन्न हाेती हैं साथ ही गाेपनीयता भी भंग हाेती है। बाॅर्डर पार से हाे रही मादक पदार्थाें की तस्करी काे राेकने की दिशा में ठाेस कदम उठाने पर भी चर्चा हुई।
सेना की रणबांकुरा डिवीजन में नागरिक सैन्य संपर्क सम्मेलन के दाैरान सेना, बीएसएफ, एयर फाेर्स और आईबी के अधिकारियों ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा के साथ ही साइबर क्राइम की बढ़ती वारदताें पर चिंता जाहिर की। इसके साथ ही सेना में अगले महीने हाेने वाली अग्निवीराें की भर्ती काे लेकर विचार विमर्श किया। भर्ती में हजाराें की संख्या में युवक भाग लेंगे।
उनके आवागमन के साधनाें और सुरक्षा संबंधी उपायों पर बातचीत की गई। इसके अलावा पूर्व सैनिकों के कल्याण के मुद्दे भी उठे। सम्मेलन का उद्देश्य कार्यात्मक और योजना दोनों स्तरों पर अधिक समन्वय और तालमेल हासिल करना था। सम्मेलन की अध्यक्षता रणबांकुरा डिवीजन के मेजर जनरल समर्थ नागर ने की।
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, आईजी ओम प्रकाश, बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठाैड़, एसपी याेगेश यादव, एएसपी अमित कुमार सहित आईबी, सेना और एयर फाेर्स के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। सैन्य प्रवक्ता के अनुसार यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास की दिशा में काम करने के लिए सेना और प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों में एक मील का पत्थर है।

Add Comment