NATIONAL NEWS

स्टीलेज के वाइस प्रेसिडेंट विशद ने देखी बीकानेर धरोहर की आर्ट गैलरी हुई बीकानेर के औद्योगिक तथ्यों पर वार्ता

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

स्टीलेज के वाइस प्रेसिडेंट विशद ने देखी बीकानेर धरोहर की आर्ट गैलरी हुई बीकानेर के औद्योगिक तथ्यों पर वार्ता

बीकानेर जिला उद्योग संघ में बीकानेर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक,धार्मिक व पर्यटन स्थलों की विरासतों एवं संविधान की फोटो आर्ट गैलेरी को देखने के लिए विश्व की सुरक्षा उपकरणों निर्माता अग्रणी कंपनी गनेबो स्टीलेज के वाइस प्रेसिडेंट विशद देखने के लिए पहुंचे।

बीकानेर जिला उद्योग संघ ने इसे दर्शकों के लिए स्थापित किया है साथ ही संविधान का निर्माण करने वाली विभूतियों की प्रतिमाओं से सुसज्जित संविधान गैलेरी का निर्माण करवाया गया है। बीकानेर जिला उद्योग संघ की इस नई पहल की सराहना करते हुए श्री विशद ने कहा कि इससे बीकानेर को नजदीक से देखने का अवसर मिला तथा उनहोन इस अवसर पर सुरक्षा से संबंधित नए-नए पहलुओं से भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यह आर्ट गैलेरी निश्चय ही आने वाली पीढी के लिए बीकानेर को जानने समझने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने इनका स्वागत किया तथा इनके साथ में नॉर्दर्न इंडिया के प्रमुख श्री नीरज पाठक एवं राजस्थान विपणन अधिकारी के रूप में श्री वीरेंद्र माथुर का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस गैलेरी में रियासतकालीन बीकानेर से लेकर वर्तमान के आधुनिक बीकानेर की झलक को बखूबी प्रदर्शित किया गया है। श्री पचीसिया ने बताया कि इस गैलेरी का मुख्य उद्देश्य बीकानेर के हर एक पहलू को दर्शाना है। साथ ही पचीसिया ने बीकानेर के औद्योगिक परिदृश्यों के बारे में चर्चा की ।

श्री विशद वाइस प्रेसिडेंट गनेबो ने बतलाया कि वर्तमान माहौल को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अमानत की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरणों जैसे तिजोरी, अग्नि शमन यंत्र जरूर लगवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में सर्वप्रथम AAA क्लास तिजोरी का निर्माण हमारी कम्पनी द्वारा करवाया गया जो आज लगभग सभी बैंकों में स्थापित की जा रही है और बहुत-से बैंक सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए हमारी कम्पनी के उत्पाद को विशेषतः पसंद कर रहे है। बीकानेर में स्टीलेज कंपनी के अधिकृत विक्रेता नीलकिरण सेल्स के किशन मून्धड़ा व गौरव मून्धड़ा ने बीकानेर संभाग में व्यापार की व्यापकता संभावनाओं पर चर्चा की। नील किरण सेल्स के मैनेजर श्री शिवम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!