बीकानेर । स्व भवानीशंकर शर्मा पूर्व महापौर की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति सेवा संस्थान द्वारा 30 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे गंगा जुबली पिंजरा पोल लक्ष्मीनाथ मन्दिर परिसर में गाय माता को गुड एवं चारा देने का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर गाय माता को पानी पिलाकर सेवा करने का संकल्प लिया जायेगा। स्वर्गीय भवानी शंकर शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्वांजली देने का कार्यक्रम रखा गया है इस अवसर पर शान्ति पाठ भी किया जायेगा ।उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने के लिये श्रद्वामय स्मरण कार्यक्रम कांग्रेस पार्षदों, सामाजिक कार्यकताओं एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित किया गया है। भवानी भाई गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोगो के हितैषी थे, उन्होने जीवन पर्यन्त समाज सेवा एवं कांग्रेस पार्टी की सेवा निष्ठा पूर्वक की थी। कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र कुमार आचार्य ने बताया कि स्व. शर्मा राजनैतिक विचारधारा के साथ धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति भी थे। गाय माता की सेवा करना गुड चारा रोटी देने का उनका नियमित कार्य था। इसी कारण उनकी स्मृति में यह कार्यक्रम लगातार गत पांचवें वर्ष उनकी स्मृति को अक्षुण बनाये रखने के लिये आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविन्द मिढा, हीरालाल हर्ष, पूर्व पार्षद गोप बुरोहित, होलसेल भण्डार के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास, महिला कांग्रेस की नेता आशा वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पत्रकार पटू महाराज जोशी, समाज सेवी निर्मल शर्मा, गो सेवक , ओम शर्मा, रामरतन आचार्य, गिरीराज श्रीमाली, चन्द्र शर्मा, नीरज सोलंकी, राजेन्द्र व्य सानिध्य में विभिन्न कमेटीयों का गठन कर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Add Comment