हरित भारत अभियान के तहत बीएसएफ की ग्रीन एंबेसडर राधिका आनंद ने बीएसएफ बीकानेर में किया फलदार पौधारोपण









बीकानेर। एनएसजी, सीआईएसएफ, बीएसएफ और राष्ट्रीय सैनिक संस्था की ग्रीन एंबेसडर राधिका आनंद ने बीकानेर बीएसएफ में फलदार पौधे लगाए।
राष्ट्रीय स्तर पर बीएसएफ की ग्रीन एंबेसडर तथा पेंटोलॉजी की राधिका आनंद के फलदार पौधारोपण एवम संवाद अवसर पर बीकानेर बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ तथा बाबा अध्यक्षा श्रीमती अंबिका राठौड़ भी उपस्थित रहे। पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात प्लैंटालॉजी की सीईओ राधिका आनंद ने पौधों की महत्ता तथा संरक्षण को लेकर संवाद किया। जिसमें बीएसएफ के जवान एवं परिवारों सहित बावा की पदाधिकारी तथा सदस्य भी उपस्थित रहे। संवाद कार्यक्रम में राधिका आनंद ने बताया कि वे अब तक में पूरे देश में छह लाख 85 हजार से अधिक फलदार पौधों का वितरण कर चुकी है तथा उनके द्वारा वितरित यह सभी पौधे फलदार पौधे हैं और उनका उद्देश्य पर्यावरण को संतुलित कर इस धरती के प्रति अपने कर्तव्य को पूर्ण करना है । उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान हमने जिस प्रकार से ऑक्सीजन के लिए जद्दोजहद की है उससे सीख लेने की आवश्यकता है तथा यदि इस धरती को अपने तथा युवा पीढ़ी के लिए जीने योग्य बनाना है तो पौधारोपण ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने महिलाओं को पौधारोपण की आवश्यकता समझाते हुए हमारे आसपास के संसाधनों का सर्वाधिक उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर उपस्थित बीकानेर बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राधिका आनंद जैसे व्यक्तित्व का बीकानेर आगमन स्वयं में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ द्वारा हर वर्ष पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इसी कड़ी में हाल ही में मुंबई में बीकानेर समाज के कुछ लोगों ने भी 31 लाख रुपए के पौधे बीएसएफ को भेंट किए हैं जिन्हें सीमा क्षेत्रों पर लगाया जाएगा ताकि जवानों को इसका लाभ मिल सके साथ ही पर्यावरण संतुलन कायम हो सके।उन्होंने कहा कि राधिका आनंद द्वारा बीकानेर में इसी कड़ी में फलदार पौधों का रोपण किया गया है।

Add Comment