NATIONAL NEWS

हिमाचल में नतीजों से पहले कांग्रेस को विधायकों की चोरी का डर, भूपेश बघेल और हुड्डा एक्टिव

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

हिमाचल में नतीजों से पहले कांग्रेस को विधायकों की चोरी का डर, भूपेश बघेल और हुड्डा एक्टिव
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 35 है और मुकाबला करीबी होने की स्थिति में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो सकती है। ऐसे में कांग्रेस ने अपने रणनीतिकारों को ऐक्टिव कर दिया है।
हिमाचल में नतीजों से पहले कांग्रेस को विधायकों की चोरी का डर, भूपेश बघेल और हुड्डा एक्टिव
Himachal Election Result: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और अब तक के रुझानों में मुकाबला कांटे का दिख रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक सभी 68 सीटों के रुझान अब तक आ गए हैं, जिनमें से 32 पर भाजपा आगे है और इतनी ही सीटों पर कांग्रेस को बढ़त है। वहीं 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। माना जा रहा है कि करीबी मुकाबले में इन निर्दलियों की भूमिका सरकार गठन में अहम हो सकती है। देहरा से भाजपा के बागी होशियार सिंह आगे चल रहे हैं। इसके अलावा हमीरपुर से निर्दलीय आशीष शर्मा 3644 वोटों से आगे हैं। वहीं सोलन जिले की नालागढ़ सीट से एल. ठाकुर आगे चल रहे हैं। कुल्लू की बंजार सीट से हितेश्वर सिंह को बढ़त है।
ऐसे हालात हिमाचल में सरकार के लिए गेम होने के संकेत दे रहे हैं। हिमाचल विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 35 है और मुकाबला करीबी होने की स्थिति में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो सकती है। इसे समझते हुए कांग्रेस ने अपने रणनीतिकारों को ऐक्टिव कर दिया है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को क्राइसिस मैनेजमेंट के लिए लगाया गया है। इसके अलावा भाजपा ने विनोद तावड़े को हिमाचल भेज दिया है।

विधायकों को होटल में ठहराएगी कांग्रेस, क्या है तैयारी?
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के विधायकों को चंडीगढ़ या कहीं और किसी होटल में रखा जा सकता है। कांग्रेस को डर है कि दो या तीन सीटों का ही अंतर रहने पर भाजपा उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर सकती है। केंद्र में सत्ता में होने के चलते भाजपा से विधायक प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा प्रतिभा सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू में सीएम पद को लेकर भी खींचतान की स्थिति है। ऐसे में भाजपा इसका फायदा उठाते हुए कुछ विधायकों को कैबिनेट में लेने का लालच देकर तोड़ सकती है। यही वजह है कि कांग्रेस नतीजों से पहले ही सहमी हुई है और विधायकों को बचाने का प्लान तैयार कर रही है।

प्रतिभा सिंह पहले ही ठोक चुकी हैं सीएम पद पर दावा
कांग्रेस की खींचतान को इस बात से भी समझा जा सकता है कि प्रतिभा सिंह ने पहले ही सीएम पद पर दावा ठोक दिया है। वह पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष हैं और 6 बार सूबे के सीएम रहे वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं। वीरभद्र का सूबे में बड़ा जनाधार रहा है। ऐसे में उनके विरासत के नाम पर भी प्रतिभा दावा ठोक कर रही हैं। गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों में से 44 सीटों पर भाजपा ने 2017 में जीत हासिल की थी। इस बार भी भाजपा ने जीत का दावा किया है और सत्ता बदलने के रिवाज को खत्म करने की बात कही है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि राज बदलने की परंपरा जारी रहेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!