NATIONAL NEWS

04 रेलसेवाओं का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर रेलसेवा का बनवाली स्टेशन पर, भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा का डबली राठान स्टेशन पर, बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा का ढाबां स्टेशन पर एवं जोधपुर-बठिण्डा-जोधपुर रेलसेवा का राजियासर स्टेशन पर पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-
  1. गाडी संख्या 14727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.03.24 से बनवाली स्टेशन पर 20.27 बजे आगमन व 20.29 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14728, तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.03.24 से बनवाली स्टेशन पर 05.08 बजे आगमन व 05.10 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.03.24 से डबली राठान स्टेशन पर 15.36 बजे आगमन व 15.38 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.03.24 से डबली राठान स्टेशन पर 11.37 बजे आगमन व 11.39 बजे प्रस्थान करेगी।
  3. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.03.24 से ढाबां स्टेशन पर 21.50 बजे आगमन व 21.52 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.03.24 से ढाबां स्टेशन पर 05.24 बजे आगमन व 05.26 बजे प्रस्थान करेगी।
  4. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 14.03.24 से राजियासर स्टेशन पर 23.25 बजे आगमन व 23.27 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 15.03.24 से राजियासर स्टेशन पर 00.52 बजे आगमन व 00.54 बजे प्रस्थान करेगी।

नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं का ठहराव आगामी आदेशों तक दिया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!