रक्षा मंत्रालय
1टीएस सऊदी अरब के जेद्दा के दौरे पर
फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन के जहाज अपने पांच देशों की विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में सऊदी अरब के जेद्दा के दौरे पर हैं। 1टीएस जहाजों के कमांडिंग अधिकारियों के साथ-साथ फर्स्ट ट्रेनिंग स्क्वाड्रन के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन आफताब अहमद खान ने रॉयल सऊदी नौसेना बलों के पश्चिमी बेड़ा कमांडर रियर एडमिरल याह्या बिन मोहम्मद अल-असीरी से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय नौसेना सहयोग और प्रशिक्षण पहल के मुद्दों पर चर्चा की गई। यात्रा के दौरान, ये जहाज सऊदी अरब की रॉयल नेवी के अधिकारियों और विभिन्न अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ परस्पर बातचीत तथा प्रशिक्षण आदान-प्रदान में भी शामिल होंगे।
Add Comment