NATIONAL NEWS

1 मई से शुरू होगा ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे शिविर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही होगा निस्तारण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 8 अप्रैल। 1 मई से जिले में ‘प्रशासन गांवों के संग ‘अभियान शुरू होगा। अभियान के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगाा। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित विभिन्न विभागों की तैयारी बैठक में आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि अभियान प्रारंभ होने से पूर्व राजस्व ,सामाजिक न्याय और अधिकारिता, श्रम सहित समस्त संबंधित विभाग शिविरों में किए जाने वाले कार्यों और सेवाओं से जुड़े रिकॉर्ड पंचायत स्तर तक अपडेट करवा लें ।उन्होंने बताया कि इन शिविरों में 15 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। मेहता ने कहा कि सभी 9 पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन शिविर आयोजित किए जाएंगे। कैंप में जाने से पूर्व विभाग की सेवाओं के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें ,जो शिविरों में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के लिए विभागीय समन्वय करेगा। जिला अधिकारी इस संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक रणनीति तैयार कर लें।

समस्याएं चिन्हित करने के दिए निर्देश

मेहता ने जिले की 367 ग्राम पंचायतों के लिए विभिन्न विभागों की टीमों को ग्राम पंचायत वार समस्याएं चिन्हित कर पूर्व में प्लानिंग कर लेने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारी इन शिविरों के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों के पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिकतम प्रयास करें। पालनहार ,सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में सर्वे करवाते हुए चिन्हित और सत्यापित पात्रों से आवेदन लेने की कार्रवाई करें।

प्रगति कम तो होगी कार्रवाई

जिला कलेक्टर ने कहा कि शिविरों के दौरान जिन विभागों की प्रगति कम रहेगी उस विभागीय अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर ने इस संबंध में सोमवार तक बिंदुवार रणनीति बनाकर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले इन शिविरों में पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास ,जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, कृषि , ऊर्जा, सैनिक कल्याण, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण खाद्य और नागरिक आपूर्ति, पशुपालन ,आयोजना व श्रम विभाग विभाग सहित कुल 15 विभागों के सूचीबद्ध कार्य मौके पर ही संपादित करवाए जाएंगे। बैठक में जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, उपखंड अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!