बीकानेर।कूडो ऐसोसियेशन ऑफ बीकानेर के द्वारा 10वीं कूडो बीकानेर जिला चैम्पियनशिप का आगाज श्री बीकानेर महिला मण्डल स्कूल में हुआ।
चैम्पियनशिप का उद्घाटन सी ओ सदर शालिनी बजाज, श्रद्धा परमार, सुनीता बिश्नोई( प्रोफेसर एम एस कालेज) रैन्सी राजकुमार मेनारिया( अध्यक्ष- कूडो राजस्थान) तथा टैक्नीकल डायरेक्टर रैन्सी प्रीतम सैन के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ शालिनी बजाज ने सभी खिलाडियों को मार्शल आर्ट के सिद्धांतों को जीवन में उतारने तथा निरन्तर करते रहने के लिये कहा, विशिष्ट अतिथि के रूप में रैन्सी राजकुमार मेनारिया ने कूडो खेल में वास्तविक महत्व को बताया, इस अवसर पर टैक्नीकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन, सेन्सई सोनिका सैन ने अतिथियों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में आज के मुकाबलें हुए जिसमें महिला वर्ग में प्रियदर्शनी शेखावत,साक्षी शर्मा, काजल सोनी, आर्ची बोहरा, निहारिका धामु, अंकिता मारू, खुशी भाटी, मानवी भाटी, पलक तंवर, बार्बी पारीक ने गोल्ड, एंजल भाटी, टीना मंडा,तानिया कुमावत ने सिल्वर तथा संजू बिश्नोई ने ब्रान्ज तथा पुरुष वर्ग मे अजित कुमार, मोहमद दानिश शेख, चिरंजीव तिवारी, सुमित घारू, नवरतन बिश्नोई ने गोल्ड मैडल हासिल किये।
कार्यक्रम का सञ्चालन ज्योति प्रकाश रंगा किया।
Add Comment