DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

100 करोड़ में राज्यसभा सीट दिलाने वाला गैंग पकड़ा:राज्यपाल बनवाने और सरकारी विभागों में भर्ती कराने का करते थे वादा, 4 अरेस्ट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

100 करोड़ रुपए में राज्यसभा सीट दिलाने और राज्यपाल बनाने का वादा करने वाला रैकेट पकड़ा गया है। सीबीआई ने इस बड़ी कार्रवाई में 4 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है। सीबीआई टीम पिछले कई दिनों से इन पर नजर रख रही थी।

पैसे के लेनदेने से ठीक पहले सीबीआई ने आरोपी को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके दूसरे साथियों के भी नाम पता चले हैं। 4 से ज्यादा लोग आरोपी बनाए गए हैं। फिलहाल 100 करोड़ रुपए में सौदा होने की बात सामने आई है।

फोन टेप करने से मिले सुराग
सीबीआई अधिकारी पिछले कुछ हफ्तों से फोन इंटरसेप्टर के जरिए कॉल सुन रहे थे। बीते कई दिनों से आरोपियों पर उनकी नजर थी। डील जब फाइनल होने वाली थी, तभी आरोपी को दबोच लिया गया।

चार आरोपियों की हुई पहचान
सीबीआई ने चार आरोपियों की पहचान कर ली है। महाराष्ट्र निवासी कमलाकर प्रेमकुमार बांदगर, कर्नाटक निवासी रवींद्र विट्ठल नाइक, दिल्ली निवासी महेंद्र पाल अरोड़ा और अभिषेक बूरा इस डील में शामिल थे।

महाराष्ट्र में विधायक को 100 करोड़ में मंत्री बनाने का ऑफर दिया, 4 गिरफ्तार
मुंबई में भाजपा के एक विधायक को कैबिनेट मंत्री पद दिलाने के बदले 100 करोड़ रुपए की मांग करने का मामला सामने आया है। पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल (AEC) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल में मंत्री पद के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने 3 से 4 विधायकों के सामने यही पेशकश रखी थी।

पकड़े गए चारों आरोपी मुंबई के रहने वाले
गिरफ्तार लोगों की पहचान कोल्हापुर जिले के हाटकनागले निवासी रियाज अल्लाहबक्स शेख, ठाणे के रहने वाले निवासी योगेश मधुकर कुलकर्णी, मुंबई में नागपाड़ा के रहने वाले सागर विकास संगवई और जफर अहमद राशिद अहमद उस्मानी के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि विधायक के निजी सचिव के मुताबिक उसके पास 17 जुलाई को लगभग 12:12 बजे रियाज नाम के व्यक्ति का फोन आया था।

पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि ये आरोपी कितने और विधायकों के सम्पर्क में थे और कितने लोगों से पैसे ले चुके थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!