बीकानेर ।एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत श्री एम. एल. गर्ग, महानिरीक्षक, फ्रंटियर हेडक्वार्टर सीमा सुरक्षा बल [राजस्थान] के मार्गदर्शन एवं श्री अजय लूथरा, डीआईजी बीकानेर सेक्टर के निर्देशन में तथा श्री संजय तिवारी कमांडेंट 124 वीं बटालियन के उपस्थित में आज बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों के द्वारा सागर रोड, बीकानेर में स्थित बीएसएफ कैम्पस में वृहद् वृक्षारोपण अभियान के तहत 500 पौधे लगाए।*
* *इस दौरान श्री संजय तिवारी कमांडेंट, 124 बटालियन ने अधिकारियों एवं जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि पेड़ न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहायक होते हैं, बल्कि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करते हैं।*
** साथ ही बताया कि जिस तरह तापमान बढ़ रहा है उसे देखते हुए हर व्यक्ति ने पौधारोपण के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी तो उसके परिणाम घातक हो सकते हैं। बीकानेर का क्षेत्र, जो अपनी शुष्क जलवायु और रेगिस्तानी भूभाग के लिए जाना जाता है, यहां पेड़-पौधों का होना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। बीएसएफ़ के इस प्रयास से स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी और बीकानेर को एक हराभरा स्थान बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित होगा।*
Add Comment