बीकानेर। तवांग तीर्थ यात्रा समिति द्वारा आयोजित तवांग तीर्थ यात्रा-2024 इस वर्ष 18 नवम्बर को गोवाहटी से प्रारंभ होगी । हिमालय पारिवार के जिला महासचिव आर के शर्मा ने बताया कि बीकानेर से दूसरी बार जा रहे दल के सदस्य कामाख्या माँ के दर्शन के बाद शाम को सामूहिक परिचय एवं संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगें। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा ने बताया कि सभी यात्रियों की आवास व्यवस्था गौहाटी में होटल में की जाएगी । यात्री 19 नवंबर को प्रातः गुवाहाटी से रवाना होकर चाय बगान से होते हुए भूटान और आसाम बोर्डर से अरुणांचल प्रदेश मे प्रवेश कर बोमडीला मे पहुंचेगे । यात्रा का स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद रात्रि विश्राम रहेगा किया जाएगा । 20 नवंबर को प्रातः बॉमडीला से नाश्ता करने के बाद, दिरांग वैली, सेला पास, बाबा जसवंत सिंह स्मारक होते हुए तवांग पहुंचेंगे । 21-22 नवंबर को तवांग मे स्वागत, सेमिनार, साइट सीन, बुमला बोर्डर, माधुरी लेक, मोनेस्ट्री, दलाईलामा जी के पद चिन्ह, लाइट एवं साउंड शो, समारक, शांती मार्च, बाजार, खरीददारी आदि की जाएगी । 23 नवंबर को झंगफाल, माधुरी झरना का साइट सीन करते हुए बोमडीला मे विश्राम किया जाएगा । 24 नवंबर को सायंकाल गुवाहाटी पहुंच कर यात्रा पूर्ण होगी । जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि इस यात्रा हेतु पंजीकरण शुल्क रू 25000.00 तय किया गया है । 10 वर्ष के बच्चों का शुल्क 15000.00 है । पंजीकरण शुल्क में गुवाहाटी पहुंचने के बाद के ठहरने व भोजन व यात्रा व्यय शामिल है । इच्छुक हिमालय परिवार के डा. सुषमा बिस्सा व नरेश अग्रवाल से संपर्क कर सकते है ।
Add Comment