DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

15 अगस्त पर हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसी एक्टिव:देश के कई राज्यों में अलर्ट, 70 हजार पुलिसकर्मी फील्ड में रहेंगे मौजूद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

15 अगस्त पर हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसी एक्टिव:देश के कई राज्यों में अलर्ट, 70 हजार पुलिसकर्मी फील्ड में रहेंगे मौजूद

15 अगस्त को लेकर आईबी ने राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया हैं। अलर्ट को लेकर पुलिस मुख्यालय की इंटेलिजेंस शाखा की ओर से सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान पुलिस के 75 हजार से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारियों को फिल्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्‌टियों को निरस्त कर फील्ड में ड्यूटी के आदेश किए गए हैं। स्टेट इंटेलिजेंस ने भी गृह विभाग को 15 अगस्त को लेकर पुलिस की मौजूदगी और अधिक बढ़ाने के लिए कहा है। 15 अगस्त को पहली बार देखने को मिलेगा कि शहर के हर महत्वपूर्ण जगहों जैसे मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्किंग पॉइंट, जिला स्तरीय कार्यक्रम, राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में सुरक्षा बढ़ाई गई हैं। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखते हुए यहां पर भी विशेष सुरक्षा बढ़ाई गई हैं।

एसएमएस स्टेडियम में रखी गई है तीन लेकर की सुरक्षा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। यहां पर ईआरटी, क्यूआरटी, इंटेलीजेंस, एटीएस, एसओजी, जयपुर कमिश्नरेट पुलिस का जाप्ता लगाया गया हैं। सभी डीसीपी को सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं स्टेडियम में सिविल वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को भीड़ में रखा गया हैं। साथ ही ड्रोन से भी पूरे स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों पर नजर रखी जाएगी। जयपुर में अभय कमांड रूप से भी मुख्य सड़कों और स्टेडियम के आसपास सुरक्षा इंतेजामों और संदिग्धों पर नजर बनी रहेगी।
वहीं प्रदेश में एंट्री करने वाले हर मार्ग पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। बाहर से राजस्थान में आने वाले वाहनों की जांच की जा रही हैं।

कम्युनल क्राइम से सबक ले चुकी राजस्थान पुलिस
कानून व्यवस्था को लेकर वर्ष 2022 राजस्थान पुलिस के लिए बहुत खराब रहा हैं। पुलिस समय रहते हुए कम्युनल क्राईम को ना तो समझ सकी और ना ही समय रहते उसे कंट्रोल कर पाई हैं। चित्तौड़ पुलिस ने जयपुर आ रहे RDX को पकड़ा जिससे पता चलता है कि आतंकियों के मनसूबे अच्छे नहीं हैं वह कुछ तो प्लान कर ही रहे हैं। ऐसे में पुलिस को चौकस होने और एक्टिव मोड पर जाकर काम करने की जरूरत हैं। वहीं आमजन को लोगो को भी चाहिए की वह अगर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति को देखते हैं तो पुलिस को जानकारी दें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!