खेल जैसा अहम महकमा अब कर दिया गया अतिरिक्त चार्ज के भरोसे, जबकि ग्रामीण ओलंपिक और भारत-न्यूजीलैंड T-20 मैच की जबानी जैसे आ रहे अहम इवेंट्स, ऐसे में विकास सीताराम भाले को देवस्थान विभाग भेज कर, राजेश यादव को भी खेल प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी, कुल 2 आईएएस को दिया गया है अतिरिक्त चार्ज, आईएएस आनंद कुमार को नागरिक सुरक्षा आयुक्त पद का, राजेश यादव को प्रमुख सचिव खेल और युवा मामलात पद का दिया अतिरिक्त चार्ज, साथ ही राजस्थान राज्य खेल परिषद अध्यक्ष जयपुर के पद का भी दिया अतिरिक्त चार्ज
अरुणा राजोरिया को दी गई बड़ी जिम्मेदारी, सीईओ, स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी और एनएचएम मिशन निदेशक के साथ विशिष्ट सचिव चिकित्सा की भी निभाएंगी अहम जिम्मा, इससे चिकित्सा के अहम विभाग में 2 बड़े अधिकारियों के साथ, निभानी होगी विशिष्ट सचिव के रूप में अहम भूमिका
सुधीर शर्मा लौटे वापस वित्त विभाग में, अब विशिष्ट सचिव वित्त बजट होंगे सुधीर, दरअसल वित्त सचिव बजट के पद पर हाल ही में थे सिद्धार्थ महाजन, लेकिन उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चले जाने के बाद, इस अहम महकमे में दरकार थी तजुर्बेकार अफसर की, ऐसे में सचिव की जगह वित्त बजट में विशिष्ट सचिव की हुई पोस्टिंग
किसी के समझ नहीं आ रहा TAD में हुआ फेरबदल, इन दिनों जनजातीय एवं क्षेत्रीय विकास में हुआ था अच्छा और रिकॉर्ड काम, प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल के निर्देशन में विभाग में शुरू हुए थे दर्जनों नए प्रयोग, लेकिन कल देर रात आई तबादला सूची में बदल दिए TAD के दोनों अफसर, प्रमुख सचिव के साथ ही TAD आयुक्त का भी किया गया तबादला
जितेंद्र उपाध्याय की जगह करण सिंह होंगे नए देवस्थान आयुक्त, इस तरह देवस्थान विभाग में ऊपर से नीचे तक सुधार की कोशिश, जहां विकास सीताराम भाले के रूप में मिला देवस्थान विभाग को नया सचिव, तो वहीं उपाध्याय की जगह अब करण सिंह को दी देवस्थान आयुक्त की जिम्मेदारी, हरजी लाल अटल की जगह अब प्रज्ञा केवलरामानी होंगी निदेशक पब्लिक सर्विसेज और संयुक्त सचिव जन अभियोग निराकरण, वहीं जसमीत संधू अलवर से राजधानी जयपुर आने में सफल, सीईओ जिला परिषद अलवर के बजाय अब सीईओ जिला परिषद जयपुर होंगे संधू, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस, पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी म्हडा भी होंगे संधू
जल्दी-जल्दी तबादलों के दौर में सबसे ज्यादा लंबा समय शुचि ने बताया राजीविका मिशन निदेशक पद पर, शुचि त्यागी ने 1 साल से ज्यादा समय बिताया राजीविका मिशन निदेशक पद पर, इस सरकार में शुचि के हुए 4 तबादले, अब 1 साल 3 महीने बाद मिली अहम जिम्मेदारी, कॉलेज शिक्षा आयुक्त पद की मिली अहम जिम्मेदारी, पूर्व में राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव पद पर भी रह चुकी हैं त्यागी, लेकिन वहां से 9 माह में ही तबादला करके उन्हें बनाया निःशक्तजन आयुक्त, फिर वहां से 2 माह में उन्हें लगाया स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी में सीईओ और करीब 7 माह बाद उनका कर दिया गया राजीविका में तबादला
इनको दी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी, डॉक्टर के. के. पाठक को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पद के साथ, आजीविका परियोजना में बनाया मिशन निदेशक, स्वयं सहायता समूह के भी होंगे वे मिशन निदेशक, समित शर्मा को सामाजिक न्याय के साथ अब टीएडी सचिव पद की भी जिम्मेदारी
दो RAS तबादले
हरजी लाल अटल 10 माह ही रह पाए ए आर डी से जुड़े जन अभियोग निराकरण सेक्शन में, सचिवालय से हटाकर अब आरपीएससी सचिव बनाकर भेजा गया उन्हें अजमेर, 1994 बैच के सीनियर RAS हैं अटल, अब जल्द ही बनेंगे IAS, डीओपीटी प्रक्रिया पूरी करके करेगा सूची जारी, RAS से IAS में चयन के लिए हो चुकी है UPSC में बोर्ड बैठक
Add Comment