बीकानेर।19वें शहीद दिवस के अवसर पर मेजर जेम्स थॉमस की शहादत को श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया गया। इस मौके पर उनकी माता, कर्नल हेम सिंह, अधिकारी, जवान, मित्र और परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने उनके बलिदान को नमन किया और देश की रक्षा में दिए उनके योगदान को स्मरण किया।
प्रार्थना सभा का आयोजन फादर संदीप, फादर स्टीफन और सिस्टर्स द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम में शहीद मेजर जेम्स थॉमस की वीरता और उनके आदर्शों की गूंज सुनाई दी। उनके प्रति सभी ने श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनकी अमर गाथा को याद किया।
यह कार्यक्रम न केवल मेजर जेम्स थॉमस को समर्पित था बल्कि यह देश के सभी शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर भी था। उपस्थित जनसमूह ने शहीदों की स्मृति को जीवंत रखते हुए उनके बलिदान का आदर किया।
मेजर जेम्स थॉमस की शहादत, देश के प्रति उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश हमेशा प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
Add Comment