अजमेर। पुष्कर के निकटवर्ती गांव नांद की वीर प्रसूता धरा में जन्मे युद्ध वीर इंस्पेक्टर पहाड़ सिंह राठौड़ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
38 वर्षों तक देश सेवा में बीएसएफ के माध्यम से जीवन अर्पण करने वाले पहाड़ सिंह राठौर ने 1971 के युद्ध में हिस्सा लिया। राठौर तथा उनके बड़े भाई किशन सिंह 16 बटालियन बीएसएफ में भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र में लंबे समय तक तैनात रहे। उनके पूरे परिवार का सेना से गहरा नाता रहा और आज उनके नाती भी सेना के माध्यम से देश सेवा में रत है। पहाड़ सिंह राठौड़ का पूरा जीवन एवं चरित्र आज की युवा पीढ़ी के साथ-साथ भावी पीढ़ी के नवयुवकों के लिए भी प्रेरणा स्रोत रहा है।
Add Comment