जयपुर। 1st edition of Rajasthan Ke Sur Taaj का अब आखरी पड़ाव पर पहुंच गए हैं RKST AKS फाउंडेशन एवं दिगंबर जैन के द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया है और ग्रैंड फिनाले का पोस्टर विमोचन सोमवार जगदीश चंद्र जी के हाथों हुआ और यह प्रोग्राम फर्स्ट इंडिया में लाइव टेलीकास्ट होगा 19 नवंबर 2023 को इसका ग्रैंड फिनाले होगा जिसमें जगदीश चंद्र जी हमारे चीफ गेस्ट होंगे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजक अनीता माथुर जी ने बताया इसके ऑडिशंस जुलाई से हो रहे हैं राजस्थान के सारे शहरों में जिसमें 150 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था और सेमी फाइनल तक 60 बच्चे सेलेक्ट हुए थे और अब ग्रैंड फिनाले के लिए 24 सेलेक्ट हुए हैं जिसमें से तीन बच्चे विनर होंगे जो सीधे सा रे गा मा का और इंडियन आइडल का स्टेज प्रोवाइड किया जाएगा संगम कला ग्रुप के द्वारा इस प्रोग्राम में बसंत जैन जयसूद मीनाक्षी गुप्ता अर्चना भार्गव सलोनी भानु डॉ हिमांशु और सारी टीम मेंबर्स का पूरा-पूरा सहयोग रहा है।
![](https://theinternalnews.co/wp-content/uploads/2023/10/Indian-Air-Force-Agniveer-Recruitment-2022-1-1024x576.jpg)
![](https://i2.wp.com/theinternalnews.co/wp-content/uploads/2023/11/jain-masala-732x1024.webp?ssl=1)
![](https://i0.wp.com/theinternalnews.co/wp-content/uploads/2023/03/Lyall-20230313-WA0016.jpg?ssl=1)
Add Comment