NATIONAL NEWS

2023 का अणुव्रत पुरस्कार प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


एक अहिंसक और शान्तिप्रिय समाज के निर्माण के उद्देश्य से गत सात दशकों से कार्यरत अणुव्रत आन्दोलन की प्रतिनिधि संस्था अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी (अणुविभा) ने विभिन्न क्षेत्रों में दिये जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की है। इस वर्ष का सबसे प्रतिष्ठित ‘‘अणुव्रत पुरस्कार-2023‘‘ जाने माने उद्योगपति व समाजसेवी श्री रतन टाटा को दिया जायेगा। पुरस्कार की घोषणा करते हुए अणुविभा के अध्यक्ष श्री अविनाश नाहर ने बताया कि श्री रतन टाटा को मानवीय मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, सादगीपूर्ण जीवनशैली एवं नैतिक मूल्यों के प्रति उनकी निष्ठा के लिये यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।

इससे पूर्व डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पूर्व राष्ट्रपति, श्री लालकृष्ण आडवाणी पूर्व उप प्रधानमंत्री, डॉ. मनमोहनसिंह पूर्व प्रधानमंत्री, श्री नीतीशकुमार, मुख्यमंत्री बिहार, जस्टिस जी.एस.सिंघवी, न्यायाधिपति सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, श्री टी.एन. शेषन पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त, श्री शिवराज पाटिल पूर्व अध्यक्ष लोकसभा, डॉ. शंकरदयाल शर्मा पूर्व राष्ट्रपति, श्री गुलजारीलाल नंदा कार्यवाहक प्रधानमंत्री, श्री भैरोंसिंह शेखावत पूर्व उप राष्ट्रपति, प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. आत्माराम आदि को अणुव्रत पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इस पुरस्कार के अन्तर्गत डेढ लाख रु का चैक, स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाता है।


इसी के साथ वर्ष 2023 के लिये अणुव्रत लेखक पुरस्कार, अणुव्रत गौरव सम्मान एवं जीवन विज्ञान पुरस्कार की भी घोषणा की गई। मूल्य आधारित लेखन के लिये वरिष्ठ साहित्यकार गीतकार, रेडियो उद्घोषक एवं वर्तमान में पं. जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर के अध्यक्ष श्री इकराम राजस्थानी को ‘‘अणुव्रत लेखक पुरस्कार-2023’’ प्रदान किया जायेगा, जिसमें 51 हजार का चैक, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। अणुव्रत आन्दोलन को अपनी सुदीर्घ व समर्पित सेवायें प्रदान करने के लिये अणुव्रत कार्यकर्ता व अणुव्रत महासमिति के पूर्व अध्यक्ष श्री डालचंद कोठारी को ‘‘अणुव्रत गौरव सम्मान-2023‘‘ प्रदान किया जायेगा, जिसमें स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। अणुव्रत आन्दोलन के ही एक प्रकल्प नई पीढ़ी के सन्तुलित विकास हेतु विकसित किये गये जीवन विज्ञान कार्यक्रम को अपनी सेवाओं के लिये दक्ष प्रशिक्षक श्री राकेश खटेड़ चेन्नई को ‘‘जीवन विज्ञान पुरस्कार-2023’’ प्रदान किया जायेगा। उक्त पुरस्कार मुम्बई में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में प्रदान किये जाने की सम्भावना है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!