2023 में गैंगस्टर रोहित गोदारा के 45 गुर्गों को पकड़ा:बीकानेर के अलग-अलग थानों में है मामले दर्ज, फायरिंग के 24 घंटे में धरे गए
गैंगस्टर रोहित गोदारा के 45 गुर्गों को साल 2023 में बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार किया। दिसंबर महीने में पुलिस ने गैंगस्टर के गुर्गों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करते हुए एक साथ गिरफ्तारियां करके पूरी गैंग को हिला दिया।
बीकानेर में रोहित गोदारा के गुर्गों के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में कई मामले दर्ज थे। इनमें सलमान (22) निवासी भुट्टो का बास, दानाराम उर्फ दानाराम निवासी लूणकरनसर जिला बीकानेर, गोपाल राम जाट निवासी तेजरासर पुलिस थाना नापासर, रतनसिंह राजपूत निवासी देशनोक, हरिओम साध (26) निवासी वार्ड 11 कोलायत हाल गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर, कमल डेलू बिश्नोई निवासी ड्रीम लाईट बीयर बार के पास गजनेर रोड चूंगी चौकी, हरिओम सारस्वत निवासी सैरूणा, विजयपाल बिश्नोई निवासी जयसिंहदेसर मगरा, गजेन्द्र सिंह उर्फ कोजू सिंह (25) निवासी कानासर, श्रवण सींवर निवासी खिंदासर, जेठु सिंह राजपुत (20) निवासी रायसर को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश कर गुर्गों को जेल भेजा गया। कुछ जमानत पर बाहर है।
राजू ठेहट हत्याकांड में बीकानेर पुलिस रही सक्रिय
सीकर में हुए राजू ठेहट हत्याकांड में भी बीकानेर पुलिस काफी सक्रिय रही। बीकानेर पुलिस ने घटना के बाद जगह-जगह दबिश देकर बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां की। साल 2023 की इस सबसे बड़ी घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए बीकानेर पुलिस की सराहना हुई। यहां से राकेश ओझा (25) निवासी बिग्गा, गणेश ओझा (28) निवासी बिग्गा, उमेश माली (17) पुत्र मुरली माली (गहलोत) निवासी गोरजी कुए के पास, किसमीदेसर गणेश ओझा, सुधा कंवर पत्नी अमरजीत बिश्नोई निवासी रिको बीछवाल, सरजीत बिश्नोई पुत्र लीलूराम बिश्नोई निवासी रिको बीछवाल, अशोक ईसरवाल निवासी बाप फलौदी, शकील निवासी बीकानेर, विजयपाल निवासी हरियाणा, धनराज माली निवासी बीकानेर को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।
फायरिंग के तुरंत बाद गिरफ्तारी
रोहित गोदारा गैंग ने बीकानेर में फायरिंग की एक घटना को अंजाम दिया। इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने गुर्गों को दबोच लिया। बीछवाल व गंगाशहर थाना ईलाका में फिरोती व फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में गजेन्द्रसिंह उर्फ कोजूसिंह राजपूत (25) निवासी कानासर, विरेन्द्रसिंह उर्फ रामदेव राजपूत (19) निवासी बड़ी ढाणी कानासर, भंवर सिंह उर्फ सिक्कू राजपूत (23) निवासी कानासर, तिलोकचंद उर्फ पिन्टू मेघवाल (24) निवासी कानासर, हरिओम ब्राहम्ण (19 निवासी तेजागार्डन वार्ड 02 सेरूणा, सुरेन्द्र उर्फ शुरू कुम्हार (20) साल निवासी रासीसर, रामरतन जाट (23) निवासी आडसर बास, भवानी सिंह राजपूत (26) साल निवासी मोमासर बास श्रीडूंगरगढ़ को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के कब्जे से पुलिस ने 4 अवैध हथियार व 50 कारतूस बरामद किए।
Add Comment