बीकानेर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा की स्थानीय इकाई डूंगर महाविद्यालय द्वारा एक शिक्षक एक वृक्ष अभियान के तहत महाविद्यालय में 25 वृक्ष लगाए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व की माननीया विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी द्वारा वृक्षारोपण कर उद्घाटन किया गया। तदुपरांत प्रदेश संगठन मंत्री डॉ दिग्विजय सिंह तथा डूंगर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर इंद्र सिंह राजपुरोहित द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉक्टर नरेंद्र कुमार कुमावत ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में फलदार 25 वृक्षों का महाविद्यालयीय शिक्षकों द्वारा रोपण किया गया। इस हेतु ड्रिपिंग सिस्टम द्वारा पौधों की सुरक्षा तथा संवर्धन की जिम्मेदारी भी स्थानीय इकाई के सदस्यों द्वारा ली गई। कार्यक्रम में प्रदेश कार्य कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर शशिकांत, प्रोफेसर विक्रमजीत, प्रोफेसर उज्जवल गोस्वामी, प्रोफेसर सुमित्रा चरण, डॉ मधुसूदन शर्मा डॉक्टर घनश्याम बिट्टू डॉक्टर अनामी भार्गव तथा इकाई अध्यक्ष प्रोफेसर एमडी शर्मा तथा महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसर्स ने वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया। इकाई अध्यक्ष प्रोफेसर एमडी शर्मा ने बताया कि फलदार पौधों में मुख्य रूप से जामुन आम, चीकू, शहतूत, आंवला, अमरूद आदि पौधों का आज रोपण किया गया। यह कार्यक्रम निरंतर आगे बढ़े इस हेतु भी द्वितीय चरण का आयोजन भी प्रस्तावित है।
प्रदेश संगठन मंत्री डॉ दिग्विजय सिंह
ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में संगठन स्तर पर प्रत्येक इकाई द्वारा यह एक शिक्षक एक वृक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । राजस्थान के प्रत्येक महाविद्यालय की इकाई के द्वारा विगत कई वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। डॉक्टर सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक नागरिक का व्यक्तिगत दायित्व है, अतः महाविद्यालय शिक्षकों द्वारा एक शिक्षक एक वृक्ष कार्यक्रम निरंतर संचालित किया जा रहा है।
Add Comment