भारतीय पर्वतारोहण संस्थान, नई दिल्ली द्वारा 27वीं स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता का आयोजन बंगलौर में 21 से 24 दिसम्बर तक किया जा रहा है । नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन के सचिव व आईएमएफ वेस्ट जोन स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कमेटी के पूर्व संस्थापक सचिव आर के शर्मा का चयन प्रेस मीडिया व आइसोलेशन इंचार्ज के रूप में किया गया है । बंगलौर के जनरल थिमैया नेशनल एकेडमी आफॅ एडवेंचर के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता में देशभर से चयनित आरोहक लीड, स्पीड व बोल्डरिंग विधाओं में आयोजित की जा रही है जिसमें सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग के पुरूष व महिला आरोहक भाग लेगें ।
Add Comment