NATIONAL NEWS

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू, पहले दिन निकाली सड़क सुरक्षा रैली,जागरूकता एवं समझाइश के माध्यम से दुर्घटनाओं पर लगाया जा सकेगा अंकुशः संभागीय आयुक्त

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 11 जनवरी। 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह बुधवार को शुरू हुआ। पहले दिन संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली कलक्ट्रेट परिसर से होते हुए सर्किट हाऊस, म्यूजियम सर्किल, मेजर पूर्णसिंह सर्किल, ब्रह्मकुमारी सर्किल, मेडिकल कॉलेज चौराहा, रानी बाजार पुलिया, सूरज टॉकिज होते हुए एएसजी हॉस्पीटल पहुंची। रैली में पुलिस विभाग और एएसजी हॉस्पीटल के दुपहिया वाहन चालक शामिल हुए।इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक वाहन चालक यातायात नियमों के प्रति जागरुक रहे और इनकी पालना करें। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान इन नियमों की पालना सुनिश्चित करवाई जाए। साथ ही समझाइश और जागरुकता के प्रयास भी हों। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्कूलों और कॉलेजों सहित विभिन्न स्थानों पर गतिविधियां आयोजित हों। अभियान से जुड़े सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर यातायात नियमों की अवहेलना नहीं हो। इसी प्रकार नशा करके वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक ने बताया कि अभियान के दौरान पीयूसी, बीमा, अंडर रन प्रोटेक्शन डिवाईस, स्पीड गवर्नर, फिटनेस, ओवरलोड व ओवरक्राउडिंग करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना के लिए समझाइश की जाएगी। टोल नाकों पर वाहन चालकों के नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने 17 जनवरी तक आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!