NATIONAL NEWS

देर रात दो पक्ष आमने-सामने, काबू में हालात:पोल लगाने को लेकर आपस में भिड़ें , पत्थरबाजी में 4 पुलिसकर्मी घायल; अबतक 9 लोग गिरफ्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

देर रात दो पक्ष आमने-सामने, काबू में हालात:पोल लगाने को लेकर आपस में भिड़ें , पत्थरबाजी में 4 पुलिसकर्मी घायल; अबतक 9 लोग गिरफ्तार

मेड़ता (नागौर)

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह तक मामला शांत हो गया था

मेड़ता शहर में सोमवार रात को एक गली में डेकोरेशन के लिए बिजली का खंभा गाड़ने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बड़ा हो गया कि दो समुह आपस में भिड़ गए। जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई, जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस बुलाई गई। हालात जब पुलिस के बस से भी बाहर हो गए तो आरएसी (RAC) की मदद लेनी पड़ी। इस पत्थरबाजी में तीन-चार पुलिसकर्मी घायल भी हुए है। आरएसी ने बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर-बीतर किया। देर रात फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।

9 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीआई रोशन सामरिया ने बताया कि जब मामले की सूचना मिली तो हम दल के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया। इस दौरान दोनों पक्ष समझाइश से नहीं मान उत्तेजित होकर भड़काऊ नारेबाजी कर आपस में उलझने लग गए, जिस पर पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भीड़ जुटाने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने, धार्मिक दृष्टि से भड़काऊ नारेबाजी करने, सरकारी संपत्ति में तोड़-फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने करीब 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

ऐसे बढ़ा विवाद

दरअसल 26 सितंबर की रात शहर के राव दूदा मार्ग, देवरानी नाडी रोड स्थित सिलमगरा मस्जिद के सामने ईद-उल-मिलादुन्नबी पर्व को लेकर रंग-बिरंगी लाइट लगाने के लिए पोल लगाए जा रहे थे। इस दौरान मस्जिद के सामने वाले घर के मुख्य गेट के पास पोल लगाए जाने पर लोगों ने विरोध किया। घर वालों का कहना था कि मुख्य गेट के पास पोल लगा रहे हो, रोजाना तो पर्व से 3-4 दिन पहले पोल लगाते हो। इस बार 12-13 दिन पहले पोल क्यों लगा रहे हैं। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। एक पक्ष पर्व से लगभग एक पखवाड़े पहले पोल लगाए जाने का विरोध कर रहा था। जबकि दूसरा पक्ष भी पोल लगाए जाने की बात पर अड़ गया था।

कब क्या हुआ?
1. रात 10 बजे: दोनों पक्षों के लोग भारी संख्या में जुटे

घर के पास पोल लगाने की बात को लेकर हुआ विवाद रात 10 बजे तक काफी बढ़ गया। संबंधित क्षेत्र में भारी तादाद में भीड़ जुट गई। इसमें दोनों ही पक्षों के लोग शामिल थे।

2. रात 10:30 बजे: पथराव की घटना हुई
इस बीच भारी भीड़ के बीच एक पक्ष ने पथराव कर दिया। तब तक भीड़ के मुकाबले पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात नहीं था। फिर भी पुलिस ने जैसे-तैसे कर स्थिति अपने हाथ में रखी।

3: रात 11:15 बजे: आरएसी जाप्ता पहुंचते ही बल प्रयोग
रात 11 बजे बाद आरएसी जाब्ता पहुंचते ही पुलिस ने हालात काबू में लाने के लिए बल प्रयोग शुरू किया और दोनों ही पक्षों के लोगों को तीतर-बितर कर दिया।

4. रात 12:00 बजे: दोनों ही पक्षों के 9 लोग हिरासत में लिए गए
इस वक्त तक पुलिस ने मौके पर शांति व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में दोनों ही पक्षों के 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस जीप में डालकर उन्हें थाने ले जाया गया।

5. रात 12:30 बजे: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, शहर में फ्लैग मार्च
मौके पर हालात काबू में होने के बाद जिस क्षेत्र में विवाद हुआ उस क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई। शहर में पुलिस ने बड़े जाप्ते के साथ फ्लैग मार्च निकाला।

एक वर्ग विशेष के आने वाले पर्व को लेकर पोल लगाने की बात पर विवाद हुआ था। हमारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

एक वर्ग विशेष के आने वाले पर्व को लेकर पोल लगाने की बात पर विवाद हुआ था। हमारे अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

मंगलवार सुबह एएसपी नागौर राजेश मीणा ने इस मामले में जानकारी दी थी कि मेड़ता शहर में कल रात छोटे से विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे। इस बीच नारेबाजी और एक-दो पत्थर फेंकने की भी घटना सामने आई, जिसमें तीन-चार पुलिसकर्मी भी इंजर्ड हुए हैं। उनका मेडिकल कराया गया है। इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज की है और 9 लोगों को रात को अरेस्ट किया गया है। अभी स्थिति सामान्य है और पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात है।

स्थिति कंट्रोल करने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और शांति बनाए रखने की अपील की।

स्थिति कंट्रोल करने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और शांति बनाए रखने की अपील की।

आपको बता दें कि रात को दोनों पक्षों में विवाद होने के बाद मेड़ता शहर में मेड़ता रोड, कुचेरा, डेगाना, पादू कलां, गोटन, थांवला थानों से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता पहुंचा। इतना ही नहीं रात 11 बजे तक आरएसी भी मौके पर पहुंच गई। मेड़ता शहर में अभी स्थिति शांतिपूर्ण है और हालात पूरे पुलिस-प्रशासन के कंट्रोल में है। पुलिस-प्रशासन ने भी दोनों पक्षों से शांति की अपील की है। साथ ही तनाव वाली जगह पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!