पंजाब में हिंदू नेता की हत्या:अमृतसर में पुलिस की मौजूदगी में दो गोलियां मारीं, मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ धरना दे रहे थे
पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमृतसर पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उससे हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। हत्या क्यों की गई, इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सूरी शिवसेना हिंदुस्तान के नेता थे। जिस समय यह घटना हुई, वह मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ गोपाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे। तभी अचानक उन पर फायरिंग की गई। घायल अवस्था में उन्हें प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
सुधीर सूरी खालिस्तान समर्थकों के टारगेट पर थे। कुछ समय पहले भी उनकी हत्या की साजिश का खुलासा हुआ था, जो विदेश बैठे खालिस्तान समर्थकों ने रची थी। इसके बाद उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया था।
हिंदू नेता सुधीर सूरी।
गोलियां छत से चली या सीधी, इसकी जांच हो रही
जानकारी के अनुसार, सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के बाहर धार्मिक मूर्तियों की बेअदबी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान दोपहर के समय उन पर अज्ञात युवकों ने आकर गोलियां चला दीं। अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि गोलियां किसी छत से चलाई गईं या सीधी चलाई गई हैं।
छाती पर लगी गोली, अस्पताल में मौत
गोलियां चलाने वाले किस ओर भागे, अभी तक यह भी साफ नहीं हो पाया है। जवाबी कार्रवाई करते हुए उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी हवाई फायर किए। गोलियां सुधीर सूरी की छाती पर लगी। जिसके बाद तुरंत उन्हें प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
Add Comment