WORLD NEWS

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने से पहले जोमेटो ने किया था ट्रोल, अब पड़ोसी मुल्क से आया जवाब

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने से पहले जोमेटो ने किया था ट्रोल, अब पड़ोसी मुल्क से आया जवाब

पाकिस्तान जब वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ा था तो हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा था जिसमें जोमेटो भी शामिल था। जोमेटो ने 30 नवंबर को ट्वीट किया था ‘पाक टीम की होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर दे दिया है।’

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने से पहले जोमेटो ने किया था ट्रोल, अब पड़ोसी मुल्क से आया जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती दो मैच हारकर पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी थी, मगर अंत तक आते आते बाबर आजम की टीम को किस्मत का साथ मिला और इस टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पाकिस्तान जब वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़ा था तो हर कोई इस टीम को ट्रोल कर रहा था जिसमें जोमेटो भी शामिल था। जोमेटो ने 30 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था ‘पाक टीम की होम डिलीवरी के लिए ऑर्डर दे दिया है।’

जब जोमेटो ने ये ट्वीट किया था तब हर कोई हर कोई यह मान रहा था कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। मगर अब जब बाबर आजम की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है तो पड़ोसी मुल्क से जमेटो के लिए जवाब आया है।

करीम पाकिस्तान नामक ट्विटर हैंडल ने जोमेटो के इस पोस्ट का 7 दिन बाद जवाब देते हुए लिखा ‘ऑर्डर अस्वीकृत।’ बता दें, जोमेटो और करीम पाकिस्तान के बीच अकसर ट्विटर पर जुबाई जंग देखने को मिलती है, दोनों ही एक दूसरे को ट्रोल करते हुए नजर आते हैं।

बात पाकिस्तान के अब तक के टी20 वर्ल्ड कप के सफर की करें तो, इस टीम को अपने पहले ही मुकाबले में भारत के हाथों करीबी मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत से हारने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि सिर्फ अब साउथ अफ्रीका की टीम ही पाकिस्तान को टक्कर दे सकती है और यह टीम बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे पर आसानी से जीत दर्ज कर लेगी।

मगर दूसरे ही मैच में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के हाथों मुंह की खानी पड़ी। जब जिम्बाब्वे ने इस टीम के साथ उलटफेर किया तो ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं। मगर टीम ने अगले दो मैच जीतकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा। पाकिस्तान की नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें तब और बढ़ गई जब नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को चित किया। इसके बाद बस पाकिस्तान को बांग्लादेश पर जीत दर्ज करनी थी। बाबर आजम की टीम ने बांग्लादेश को आखिरी मैच में 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रेवश किया। अगर साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स से ना हारता तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल का टिकट कटना असंभव था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!