NATIONAL NEWS

सचिन पायलट हिमाचल चुनाव में आज फिर दिखाएंगे अपना दमखम, जानें पूरा शेड्यूल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सचिन पायलट हिमाचल चुनाव में आज फिर दिखाएंगे अपना दमखम, जानें पूरा शेड्यूल

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर है। पायलट ने बुधवार को कसौली में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया था। आज कांगड़ा जिले में रैंली संबोधित करेंगे।

सचिन पायलट हिमाचल चुनाव में आज फिर दिखाएंगे अपना दमखम, जानें पूरा शेड्यूल

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर है। पायलट ने बुधवार को कसौली में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया। पायलट आज फिर रैली को संबोधित करेंगे। हिमाचल में चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। पायलट कांगड़ा जिले के बैजनाथ में मेला ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे। सचिन पायलट यहां कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल के समर्थन मे प्रचार करने आ रहे हैं।  सचिन पायलट की रैली से पहले बैजनाथ पपरोला मे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें किशोरी लाल अपने समर्थकों के साथ बैजनाथ और पपरोला बाजार मे लोगों से मुलाकात करके चुनाव मे समर्थन देने की अपील करेंगे।

हिमाचल चुनाव में पायलट स्टार प्रचारक

हिमाचल चुनाव में सचिन पायलट स्टार प्रचारक है। इससे पहले पायलट ने हिमाचल की वादियों में अनोखे अंदाज में वोटर्स को लुभाया। कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को हिमाचल चुनाव में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। साथ में स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी भी दी है। सचिन पायलट गत तीन दिनों से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान थामे हुए है। सचिन पायलट अपनी विभिन्न जनसभाओं में पीएम मोदी से लेकर अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं। सचिन पायलट का कहना है कि हिमाचल की जनता बीजेपी के कुशासन से तंग आ चुकी है। इस बार बदलाव है। कांग्रेस सरकार ही हिमाचल के लोगों का कल्याण करेगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार सचिन पायलट 10.40 बजे कांगड़ा जिले में जनसभा संबोधित करेंगे।  11.50 पर बैजनाथ में जनसभा संबोधित करेंगे। 12.55 बजे कुल्लू में जनसभा संबोधित करेंगे। 2.55 बजे दरंग कालेज नारला जिला मंडी में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे। 

पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा

सचिन पायलट तकरीबन अपनी हर सभा में गहलोत सरकार की योजनाओं के फायदे गिना कर मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं। सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया गया। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुरानी पेंशन स्कीम योजना को बहाल किया जाए। कांग्रेस सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के साथ है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में पुरानी पेंशन योजना बहाली बड़ा चुनावी मुद्दा बन रहा है। 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!