पड़ोसी देश का भारत की सुरक्षा पर सेंध लगाने का नया पैंतरा: सीमावर्ती इलाकों के किसानों से मांगे जा रही सैन्य अभ्यास की तस्वीरें
साहिल पठान की रिपोर्ट
पड़ोसी देश ने एक बार फिर भारत की सुरक्षा पर सैंध लगाने के लिए नया पैंतरा आजमाया है। हाल ही में पाकिस्तानी आईएसआई एजेंटों द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों (बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर) को सेना अभ्यास की तस्वीरें भेजने के लिए व्हाट्सएप किया जा रहा है।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान और आस-पास के इलाकों के ग्रामीणों को संयुक्त अरब अमीरात के पंजीकृत नंबर से व्हाट्सएप संदेश किए रहे हैं, जिसमे भारतीय किसानों से सैन्य अभ्यास के दौरान उनके खेतों में हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग करने के लिए कहा जा रहा है। जहां भारतीय सेना नियमित रूप से सैन्य अभ्यास करती है।
संदेश में किसानों और ग्रामीणों से सेना के अधिकारियों और उनके उपकरणों की तस्वीरें लेने के लिए भी कहा गया है ताकि बाद में मुआवजे के उद्देश्य से उन्हें रखा जा सके। इस्तेमाल की गई हिंदी, उर्दू से हिंदी में अनुवाद करने के लिए गूगल अनुवाद का इस्तेमाल किया गया है ऐसा प्रतीत हो रहा है। साथ ही उर्दू में जो भी संदेश भेजे गए हैं वो अक्सर पाकिस्तान में उपयोग की जाने वाली बोलियों से मेल खाते हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं लग रहा है कि यह मामला पाकिस्तान आई एस आई एजेंटों से जुड़ा है जो भारत में सुरक्षा और यहां की सैन्य तैयारियों को जानने के लिए इस तरीके को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि सीमा पर रह रहे किसानों को बरगलाने से बचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि देश की सुरक्षा पर कोई प्रश्न चिन्ह अंकित ना कर सके।
Add Comment