जोधपुर डिस्कॉम का अभियान:शहर में 2,85,000 रुपए का बकाया, 10 कनेक्शन काटे
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नोखा का बकाया राजस्व वसूली अभियान जारी है। सहायक अभियंता निमिश लखनपाल के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंताओं के नेतृत्व में राजस्व बकाया वसूली की टीमों का गठन किया गया है। मंगलवार को नोखा शहर में 285000 रुपये के बकाया पर 10 कनेक्शन काटे और 93,486 रुपए के बिल जमा किए गए। कनिष्ठ अभियंता शहर नन्दकिशोर मीणा के नेतृत्व में तकनीकी टीम दिनभर अभियान में लगी रही। सहायक अभियंता निमिश लखनपाल ने बताया कि उपभोक्ता अपना बकाया बिजली बिल जल्द जमा करवा दें ताकि कनेक्शन काटने की कार्रवाई से बच सकें।
Add Comment