NATIONAL NEWS

जयपुर में बड़ी जनसभा करेंगे नड्डा:वसुंधरा, पूनिया समेत सभी बड़े नेता एक साथ दिखेंगे, एकजुटता का मैसेज देंगे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में बड़ी जनसभा करेंगे नड्डा:वसुंधरा, पूनिया समेत सभी बड़े नेता एक साथ दिखेंगे, एकजुटता का मैसेज देंगे

1 दिसंबर को ‘दशहरा मैदान-जयपुर’ में नड्डा की जनसभा

1 दिसम्बर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जयपुर में बड़ी जनसभा होगी। नड्डा राजस्थान में कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘जन आक्रोश रथ यात्रा’ को बीजेपी का झंडा दिखाकर रवाना करने आएंगे। आदर्श नगर के दशहरा मैदान में बड़ा मंच लगेगा। कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता और लोग इकट्ठा किए जाएंगे। यहां से दोपहर करीब 1 बजे 51 रथों को झण्डा दिखाकर नड्डा जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना करेंगे। प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे 200 रथ जाएंगे। दशहरा मैदान पर जेपी नड्डा की जनसभा के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में बीजेपी राजस्थान कोर कमेटी के सभी नेता शामिल होंगे।

जेपी नड्डा की जनसभा के लिए राजस्थान कोर कमेटी मेंबर्स को आमंत्रित किया गया है। (फाइल फोटो।)

जेपी नड्डा की जनसभा के लिए राजस्थान कोर कमेटी मेंबर्स को आमंत्रित किया गया है। (फाइल फोटो।)

राजस्थान कोर कमेटी नेता रहेंगे बड़े मंच पर मौजूद

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी के साथ ही राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी के नेता बड़े मंच पर मौजूद रहेंगे। नड्डा इस सभा के जरिए प्रदेश की गहलोत सरकार की 4 साल की नाकामियां गिनाएंगे, साथ ही राजस्थान बीजेपी के नेताओं में एकजुटता का मैसेज भी देंगे। राजस्थान बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को सुबह 11 बजे से ही आदर्श नगर दशहरा मैदान पहुंचने को कहा है।

गहलोत-पायलट विवाद और तुष्टिकरण को मुद्दा बनाएगी बीजेपी

बीजेपी राजस्थान की कांग्रेस सरकार में खींचतान और सीएम गहलोत- पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के विवाद और बयानों को बड़ा मुद्दा बनाएगी। प्रदेश में हिन्दुओं पर हमलों, मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं, धर्म परिवर्तन, तुष्टिकरण पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गहलोत सरकार को घेरेंगे। राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी आने वाली है। नड्डा अपने भाषण में राहुल गांधी के 1 से 10 तक की गिनती गिनने पर किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी और बेरोजगारों को नौकरी के वादे को लेकर निशाना साधेंगे। प्रदेश में अपराध, महिलाओं से बलात्कार, दलित अत्याचार के मुद्दे पर भी प्रदेश सरकार को बीजेपी नेता आड़े हाथों लेंगे।

बीजेपी के भगवा वाहन रथों पर इस तरह का डिजाइन होगा।

बीजेपी के भगवा वाहन रथों पर इस तरह का डिजाइन होगा।

यह रहेगा जन आक्रोश वाहन रथ का डिजाइन

  • बीजेपी महिंद्रा बोलेरो पिकअप व्हीकल को जन आक्रोश रथ का रूप दिलवा रही है। इसके डिजाइन में कुछ तब्दीलियां अभी भी जारी हैं। बीजेपी के रथ में क्या खास रहेगा बताते हैं-
  • रथ का रंग केसरिया भगवा रहेगा। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का कोलाज फोटो वाला बैनर चिपका होगा।
  • रथ पर ‘जन आक्रोश यात्रा’ का लोगो लगा होगा। ”राजस्थान की कांग्रेस सरकार के जंगलराज, भ्रष्टाचार, कुशासन के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा” लिखा होगा।
  • जन आक्रोश रथ पर मिस्ड कॉल नम्बर- 8140200200 डिस्प्ले होगा। जिस पर मिस कॉल करके लोगों से जन आक्रोश यात्रा के समर्थन की अपील होगी।
  • रथ के ऊपर 60 वॉट की LED लाइट लगी होंगी। ताकि रात के समय भी आसपास रोशनी कर छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाएं की जा सकें। चौपालें चलाई जा सकें।
  • 120 वॉट का स्पीकर सिस्टम और माइक रथ में फिट रहेगा। जिससे लोगों को संबोधित किया जा सके और जनआक्रोश म्युजिक चलाया जा सके।
  • रथ वन साइड ओपन रहेगा। इसका एक दरवाजा बंद और एक खुलने का सिस्टम होगा।
  • रथ पर चढ़ने के लिए 3 फीट की लोहे की सीढ़ियां भी लगी होंगी।
  • रथ में सवार कार्यकर्ताओं के लिए मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स, पानी के कैम्पर, गद्दे,चादरें और सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वगैरह उपलब्ध होंगे।
रथ पर यह शिकायत पेटी लगी रहेगी। जिस पर 5 बीजेपी के शीर्ष नेताओं (2 केंद्रीय, 3 राजस्थान से) की तस्वीरें होंगी। बीजेपी के झण्डे वाले रंग केसरिया और हरा की थीम पर शिकायत पेटी का स्टीकर डिजाइन कर चिपकाया गया है।

रथ पर यह शिकायत पेटी लगी रहेगी। जिस पर 5 बीजेपी के शीर्ष नेताओं (2 केंद्रीय, 3 राजस्थान से) की तस्वीरें होंगी। बीजेपी के झण्डे वाले रंग केसरिया और हरा की थीम पर शिकायत पेटी का स्टीकर डिजाइन कर चिपकाया गया है।

-हर रथ पर एक शिकायत पेटी लगी होगी। जिसमें आम जनता से मिलने वाली लिखित शिकायतों और सुझावों को इकट्ठा कर छंटनी की जाएगी। कॉमन समस्याओं को एक साथ अलग-अलग बंच में इकट्ठा किया जाएगा। फिर उन समस्याओं के समाधान के लिए बीजेपी जन घोषणा पत्र में शामिल करेगी। कुछ समस्याओं और शिकायतों को कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ अगले चुनावी आरोप पत्र या चार्जशीट में शामिल किया जाएगा।

2 दिसंबर को जिलों, 4 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्रों से निकलेंगे रथ

प्रदेश में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों तक ये रथ जाएंगे। 1 दिसम्बर को जयपुर सम्भाग के रथों की रवानगी के बाद, 2 दिसम्बर को जिलों से और 4 दिसम्बर को विधानसभा क्षेत्रों से रथ निकलना शुरू हो जाएंगे। 4 से 14 दिसम्बर तक हर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव, गली-गली, नगर-नगर और डगर-डगर रथ जाएंगे। कुल 11 दिन में ये रथ विधानसभा क्षेत्र में घूमने के बाद वापस लौटेंगे। रोजाना करीब 20 हजार चौपाल सभाएं और 20 हजार नुक्कड़ सभाएं इस दौरान होंगी। इसके अलावा करीब 1 हजार महिला चौपाल, 1 हजार युवा चौपाल और एससी-एसटी,ओबीसी वर्ग के लिए भी 1-1 हजार चौपाल की जाएंगी। हर रोज एक विधानसभा क्षेत्र में 10 नुक्कड़ सभा,ग्राम सभा और चौपाल करने का टारगेट है।

75 हजार KM जन आक्रोश यात्रा 2 करोड़ लोगों को टच करेगी

बीजेपी का टारगेट है कि 75 हजार KM की इस जन आक्रोश यात्रा के जरिए 2 करोड़ लोगों तक पहुंचेगी। प्रदेशभर के लोगों में इसके जरिए पॉलिटिकल मैसेज पहुंचाने की कोशिश होगी। रथयात्रा के बाद 15 से 20 दिसम्बर तक हर विधानसभा क्षेत्र में रैलियां होंगी। प्रतिदिन 30 से 35 विधानसभा सीटों पर रैलियां होंगी। रैलियों में प्रदेश के टॉप लीडर्स, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, केंद्रीय मंत्रियों, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, विधायक मौजूद रहेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में 5000 लोगों की जनसभा होगी।

बीजेपी ने यह जनाक्रोश वेबसाइट लॉन्च की है।

बीजेपी ने यह जनाक्रोश वेबसाइट लॉन्च की है।

बीजेपी ने लॉन्च की जनाक्रोश वेबसाइट

राजस्थान बीजेपी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ वेबसाइट​​​​​​ लॉन्च की है। जिसमें लिखा गया है कांग्रेस सरकार के कुशासन का अंत करने की शपथ लें। नीचे खुदको रजिस्टर करें बटन दिया गया है। कुशासन और जंगलराज के बारे में जानने के लिए आरोप पत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होने वाले लोगों की संख्या भी डिस्प्ले कर सार्वजनिक की जा रही है। इस वेबसाइट का एड्रेस https://www.rajasthanjanaakrosh.com/ है। इसमें 7 पॉइंट्स के जरिए कांग्रेस सरकार पर चार्जशीट शामिल की गई है। मिस्ड कॉल कर जन आक्रोश को समर्थन देने की अपील भी जनता से की गई है।

सतीश पूनिया,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष,राजस्थान।

सतीश पूनिया,बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष,राजस्थान।

बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा बनेगी सत्ता परिवर्तन का कारण

सतीश पूनिया ने कहा- ” PM नरेंद्र मोदी का नाम और काम राजस्थान की जनता के दिलो-दिमाग पर छप चुका है। एंटी इनकंबेंसी, जन आक्रोश, परसेप्शन, नरेंद्र मोदी का नाम और काम तो 2023 में राजस्थान में बीजेपी की सत्ता में वापसी के कारण हैं ही, लेकिन सत्ता में बदलाव का एक कारण बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत और पसीना होगा। प्रदेश के 52 हजार बूथों में से 48 हजार बूथों पर फोटो युक्त बूथ कमेटी बन चुकी हैं। 2023 में कांग्रेस पार्टी के सत्ता से बाहर होने के कई कारण होंगे, लेकिन एक बड़ा कारण बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा बनेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!