बीकानेर।जिला बास्केटबाल संघ बीकानेर के अध्यक्ष दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया कि
39वी यूथ स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप बालक एवं बालिका 2024 का आयोजन उदयपुर में हुआ उपरोक्त प्रतियोगिता मैं बीकानेर जिले की दोनों वर्गों की टीमों ने भाग लिया यह प्रतियोगिता दिनांक 18.10.2024 से 20-10-2024 तक हुई जिसमे बालिका वर्ग की टीम तीसरे स्थान पर रही । इस टीम के कोच नरेंद्र कस्वा और टीम मैनेजर संपत राठौड़ रहे ।
जिला बास्केटबॉल संघ, बीकानेर परिवार में खुशी की लहर खिल गई। ज़िला बास्केटबॉल के संघ के सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि टीम के वापस लोटने पर उनके सम्मान समरोह का आयोजन दिनांक 21/10/2024 को रेलवे क्लब में रखा गया ।
जिसमे बास्केटबॉल के राजस्थान के टेक्निकल चेयरमैन प्रभुसिंह बिका , उपाध्यक्ष फुसाराम जी भादु , सयुक्त सचिव संपत राठौड़ , कोच मनोज तिवारी सर, दिलीप बिश्नोई , महावीर , निशा लिम्बा , राधा बिश्नोई एवं सभी वरिष्ठ खिलाड़ी ,कोच, रेफ़री उपस्थित रहे ।
जिला बास्केटबाल संघ के कोषाध्यक्ष आनंद सिंह राजवी ने बताया कि
इस सम्मान समारोह के साथ आगामी सीनियर प्रतियोगिता के आयोजन के लिए चर्चा की गई ।
Add Comment