*रतन बिहारी पार्क के पीछे वूलन मार्केट में लगी आग से करोड़ों का माल जलकर स्वाह , निकासी का केवल एक रास्ता, फायर ब्रिगेड की नही कोई व्यवस्था*
*TIN NETWORK UPDATE*
बीकानेर। रतन बिहारी पार्क के पीछे वूलन मार्केट में लगी आग से करोड़ों का माल जलकर स्वाह हो गया है। आसपास के लोगों की माने तो आग एक बारात में पटाखे छोड़ने के कारण फैली।
आसपास के लोगों ने आग लगते ही फायर ब्रिगेड का नंबर पता नही होने के चलते जब 100 नंबर पर कॉल करके सूचना दी तो स्थान बताने के बावजूद पुलिस कंट्रोल रूम वाले पूछते रहे कि पहले बताइए कि वहां थाना कौन सा लगता है? आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि आसपास के मकानों तक भी पहुंचने लगी जिससे आसपास के मकान के लोग घबरा गए। घबराये लोगों ने खुद ही पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की परंतु आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि किसी व्यक्ति द्वारा उसे काबू में लाना मुश्किल था। आसपास के लोगों का कहना है कि इतना बड़ा वूलन मार्केट होने के बावजूद यहां पर आग रोकने संबंधी कोई व्यवस्थाएं नहीं है, अग्नि रोधी प्रमाण पत्र जारी नहीं लिया गया है। साथ ही केवल निकासी का एक ही द्वार है और फायर ब्रिगेड तक की व्यवस्था नहीं है। ऐसी हालत में अगर जानमाल को कोई बड़ा खतरा उत्पन्न होता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे।
Add Comment