DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

गन कल्चर पर पोस्ट हटाने का आज आखिरी दिन:DGP पंजाब ने कानूनी कार्रवाई से बचाव के लिए दिया था तीन दिन का समय

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गन कल्चर पर पोस्ट हटाने का आज आखिरी दिन:DGP पंजाब ने कानूनी कार्रवाई से बचाव के लिए दिया था तीन दिन का समय

सोशल मीडिया पर गन कल्चर से संबंधित पोस्ट अपलोड करने पर बीते कई दिन से पंजाब में खलबली मची हुई है। पुलिस ने बिना जांच लोगों पर कई केस दर्ज किए। इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों और आमजन द्वारा पंजाब सरकार की कड़ी आलोचना हुई।

इसी कारण CM भगवंत मान के आदेश पर पंजाब पुलिस विभाग ने लोगों को कानूनी कार्रवाई से बचाव के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से गन कल्चर से संबंधित पोस्ट हटाने के लिए 3 दिन का समय दिया था। लेकिन आज इस समय सीमा का अंतिम दिन है। 72 घंटे पूरे होने पर पंजाब पुलिस दोबारा सोशल मीडिया पर गन कल्चर से संबंधित पोस्ट अपलोड करने वाले लोगों पर केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर सकती है।

DGP पंजाब गौरव यादव द्वारा 3 दिन की समय सीमा बारे किया गया ट्वीट।

DGP पंजाब गौरव यादव द्वारा 3 दिन की समय सीमा बारे किया गया ट्वीट।

पंजाब पुलिस विभाग गन कल्चर पर कानूनी कार्रवाई से बचाव के लिए 3 दिन की समय सीमा को बढ़ाएगी या नहीं, फिलहाल इस पर संशय बरकरार है। इस संबंध में CM भगवंत मान की परमिशन के बाद ही DGP गौरव यादव ट्वीट और कंट्रोल रूम से संदेश भिजवा कर फोर्स को निर्देशित कर सकते हैं। हालांकि DGP द्वारा इससे पहले की गई पोस्ट के अनुसार आज 72 घंटे पूरे हो जाएंगे और फिर कानूनी कार्रवाई का सिलसिला दोबारा शुरू होगा।

महीनों-सालों पुरानी पोस्ट पर भी केस दर्ज
विपक्षी दलों समेत आमजन द्वारा पंजाब सरकार की कार्रवाई की आलोचना का कारण उन लोगों पर केस दर्ज करना है, जिन्होंने महीनों-सालों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टॉय गन के साथ पोस्ट अपलोड की थी। लेकिन पंजाब पुलिस ने बिना जांच किए उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर दिए। इसी कड़ी में पुलिस ने एक बच्चे पर भी केस दर्ज किया। CM भगवंत मान के आदेशों पर पंजाब पुलिस विभाग लगातार कानूनी कार्रवाई करने में जुटा है।

पंजाब पुलिस ने 10 साल के बच्चे पर भी किया केस दर्ज।

पंजाब पुलिस ने 10 साल के बच्चे पर भी किया केस दर्ज।

सोशल मीडिया टीम रख रही नजर
गन कल्चर को प्रमोट करने वाली पोस्ट अपलोड करने वालों पर नजर रखने के लिए पंजाब पुलिस विभाग ने एक अलग सोशल मीडिया टीम गठित की हुई है। यह टीम लगातार लोगों के इंस्टाग्राम व फेसबुक अकाउंट समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रखे हुए है।

यह सोशल मीडिया टीम संबंधित थाना पुलिस को उन लोगों की जानकारी दे रही है, जिनके हाथ में हथियार पकड़ी फोटो या वीडियो होती है ताकि उनके खिलाफ केस दर्ज किए जा सकें। लेकिन इससे पूर्व यह भी जांच नहीं की जा रही कि फोटो और वीडियो में दिखने वाला हथियार असली है या वह महज एक टॉय है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!