NATIONAL NEWS

4 जिलों में एसीबी ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, रिश्वत लेते धरे गए पटवारी, असिस्टेंट निदेशक, वरिष्ठ सहायक और पासपोर्ट सेवा केंद्र का दलाल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) राजस्थान में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं. रोजाना एसीबी घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही हैं. ताजा मामला टोंक जिले का है, जहां पर मालपुरा का घूसखोर पटवारी राजेश गोठवाल को ट्रैप किया गया है. वहीं जैसलेमर में कृषि विभाग का वरिष्ठ सहायक रविंद्र कुमार को ट्रैप किया गया है. जयपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का दलाल इकराम खान और बूंदी में उद्यान विभाग का असिस्टेंट निदेशक को ट्रैप किया गया है.

घूसखोर पटवारी राजेश गोठवाल को दबोचा:

टोंक जिले में ACB ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मालपुरा के घूसखोर पटवारी राजेश गोठवाल को ट्रैप किया है. राजेश को 30000 रुपए की घूस लेते रंगेहाथों दबोचा है. जमीन के तरमीम की एवज में परिवादी से घूस मांगी थी. ACB ASP आहद खान ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

कृषि विभाग का वरिष्ठ सहायक रविंद्र कुमार ट्रैप:

वहीं जैसलमेर में सोमवार को ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के वरिष्ठ सहायक रविंद्र कुमार को ट्रैप किया है. आरोपी को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि खाद,कीटनाशक दुकान का लाइसेंस देने की एवज घूस मांगी थी. परिवादी से 30000 रुपए की मांग कर रहा था. ACB DSP अन्नराज राजपुरोहित ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB DIG कैलाश विश्नोई के निर्देश पर कार्रवाई है. कृषि अधिकारी प्रेम सिंह की भी भूमिका संदिग्ध. अब ACB की टीम रविंद्र सिंह के आवास की तलाशी ले रही है.

पासपोर्ट सेवा केंद्र का दलाल इकराम खान ट्रैप:

जयपुर में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पासपोर्ट सेवा केंद्र के दलाल इकराम खान को ट्रैप किया है. आरोपी को 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी से लंबित प्रकरण को लेकर घूस मांगी थी. पासपोर्ट में गलती सुधारने की एवज में घूस मांगी थी. ACB ASP आलोक शर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया

उद्यान विभाग का असिस्टेंट निदेशक ट्रैप:

बूंदी में सोमवार को एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उद्यान विभाग के असिस्टेंट निदेशक को ट्रैप किया है. एसीबी ने रामप्रसाद मीणा को ट्रैप किया है. ढाई लाख की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा है. बिल पास करने की एवज में घूस मांगी थी. एसीबी डीएसपी ज्ञानचंद ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!