सुशील कुमार को लगाया सहायक पुलिस अधीक्षक, अलवर उत्तर, सुजीत शंकर को लगाया सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, मनीष कुमार चौधरी को लगाया सहायक पुलिस अधीक्षक ब्यावर, अभिषेक शिवहरे को लगाया सहायक पुलिस अधीक्षक, उदयपुर पश्चिम, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
2020 बैच के हैं ये IPS, मिली ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग, कुल मिलाकर 2020 बैच के 6 IPS थे अंडर ट्रेनिंग, जिनमें से अभी 3 को दी है पोस्टिंग, अमित जैन, शाहीन सी, रमेश को अभी नहीं दी पोस्टिंग, 2019 बैच में से सुशील कुमार को दी पोस्टिंग, उनसे पूर्व 2019 बैच के सारे IPS पा चुके पोस्टिंग, असिस्टेंट SP के रूप में नव पदस्थापित अधिकारियों के पास बड़ी जिम्मेदारी, पर्वों पर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी चुनौती

Add Comment